सोमवार से शुरू होगी 12वीं बोर्ड की ऑनलाइन क्लास, शिक्षा मंडल की वेबसाइट से होगी पढ़ाई | CGBSE 12th Board Online Classes will be Starts From Monday

सोमवार से शुरू होगी 12वीं बोर्ड की ऑनलाइन क्लास, शिक्षा मंडल की वेबसाइट से होगी पढ़ाई

सोमवार से शुरू होगी 12वीं बोर्ड की ऑनलाइन क्लास, शिक्षा मंडल की वेबसाइट से होगी पढ़ाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : September 5, 2020/1:32 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वी बोर्ड की ऑनलाइन क्लास के लिए शुक्रवार को निर्देश जारी कर दिया है। जारी निर्देश के अनुसार मंडल की साइट पर वीडियो अपलोड किया जाएगा, जिसके जरिए छात्र पढ़ाई कर सकेंगे।

Read More: पीएम मोदी ने महिला IPS अफसर तनुश्री को समझाया टेक्‍सटाइल और टेरर में अंतर, देखिए

बता दें कि इससे पहले मंंडल ने बीते दिनों 10वीं-12वीं के सिलेबस मेंं 30 से 40 प्रतिशत तक कटौती करने का निर्देश जारी किया था। साथ ही आगामीी दिनों में कक्षाओं को भी ऑनलाइन संचालित किए जाने का निर्णय किया था।

Read More: खत्म हुआ इंतेजार, रविवार को जारी होगा IPL 2020 का शेड्यूल: बृजेश पटेल

शिक्षा मंडल की ओर से जारी निर्देश में बताया गया था कि स्कूल की कक्षाएं ऑनलाइन संचालित होगी, जिसके लिए मंडल के यूट्यब चैनल पर वीडियो अपलोड किया जाएगा। साथ ही सभी स्कूल टीचर से व्हाट्सएप ग्रुप पर बच्चों का असाइनमेंट पूरा कराने को कहा गया है। हर महीने की 15 तारीख तक बच्चे घर पर असाइनमेंट पूरा कर स्कूल में कॉपी जमा कराएंगे। इन्हीं असाइनमेंट के मार्क्स के आधार पर अगले साल रिजल्ट जारी होगा।

Read More: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस से ईरान के लिये रवाना, अपने समकक्ष के साथ करेंगे मुलाकात