Chhattisgarh Bijapur Naxal Attack: रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, घायल जवानों से मिलने एयरपोर्ट से सीधे अस्पताल रवाना | Chhattisgarh Bijapur Naxal Attack: Union Home Minister Amit Shah arrives in Raipur, goes straight to the hospital from the airport to meet the injured jawans

Chhattisgarh Bijapur Naxal Attack: रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, घायल जवानों से मिलने एयरपोर्ट से सीधे अस्पताल रवाना

Chhattisgarh Bijapur Naxal Attack: रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, घायल जवानों से मिलने एयरपोर्ट से सीधे अस्पताल रवाना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : April 5, 2021/12:12 pm IST

रायपुर: बीजापुर नक्सल हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि समर्पित करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर लौटे हैं। अतिम शाह स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से सीधे जवानों से मिलने अस्पताल के लिए रवाना हुए हैं। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह भी मौजूद थे। बता दें कि नक्सल मुठभेड़ में घायल 31 में से 13 जवानों को राजधानी रायपुर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं, अन्य घायल जवानों को जगदलपुर और बीजापुर के अस्पतालों के भर्ती कराया गया है।

Read More: कोरोना संक्रमण के बीच एक बार फिर पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों से करेंगे चर्चा, इस मुद्दे पर होगी बात: सूत्र

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बीजापुर में बासागुड़ा सीआरपीएफ कैम्प पहुंचकर सीआरपीएफ और राज्य पुलिस बल के अधिकारियों व जवानों से चर्चा कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। यहां दो मिनट का मौन धारण कर नक्सल घटना में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।

Read More: आज रात से 10 जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू, कोरोना केस बढ़ने के बाद इस राज्य सरकार ने लिया फैसला