विश्व रक्तदान दिवस : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा 'रक्तदान करना जीवन रक्षा और पुण्य का काम' | World Blood Donation Day: Chief Minister Bhupesh Baghel said 'donating blood is a work of survival and virtue'

विश्व रक्तदान दिवस : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ‘रक्तदान करना जीवन रक्षा और पुण्य का काम’

विश्व रक्तदान दिवस : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा 'रक्तदान करना जीवन रक्षा और पुण्य का काम'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : June 13, 2020/12:17 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व रक्त दान दिवस 14 जून के अवसर पर लोगों से रक्त दान करने की अपील की है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा है हर साल विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित पूरी दुनिया द्वारा रक्तदान को बढ़ावा देने और रक्तदान के प्रति भ्रांतियों को दूर कर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 14 जून को विश्व रक्त दान दिवस मनाया जाता है।

ये भी पढ़ें:बरसात आते ही मौत बनकर मंडराते हैं जहरीले सांप, सांप काटने से 8 दिन में 5 लोगों की थम चुकी हैं सां…

सीएम ने कहा कि विश्व रक्तदान दिवस 2020 की थीम ‘सेव ब्लड सेव लाइव्स‘ है। आज भी कई देशों में आकस्मिक परिस्थितियों में लोगों को सरलता से रक्त उपलब्ध नही हो पाता है। सभी प्रकार की आपात स्थितियों, बीमारी, दुर्घटना सहित प्रसव मामलों में जीवन रक्षा के लिए रक्त की जरूरत होती है।

ये भी पढ़ें: कोरोना काल में भर्ती प्रक्रिया पर संकट, एक साल से रुकी है शिक्षकों …

सीएम ने आगे कहा कि रक्तदान महादान के महत्व को जन-जन समझें। रक्त देने में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता। रक्त देना जीवन रक्षा और पुण्य का काम हैं।

ये भी पढ़ें: डेढ़ साल के बच्चे के साथ पति-पत्नी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, इलाके …