परिजन कर रहे थे बाल विवाह ,नाबालिग पहुंची जिला मुख्यालय,28 फरवरी को होनी थी शादी | child marriage

परिजन कर रहे थे बाल विवाह ,नाबालिग पहुंची जिला मुख्यालय,28 फरवरी को होनी थी शादी

परिजन कर रहे थे बाल विवाह ,नाबालिग पहुंची जिला मुख्यालय,28 फरवरी को होनी थी शादी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : February 19, 2019/1:44 pm IST

कोरिया । परिजनों द्वारा बाल विवाह करने की शिकायत मिलने के बाद महिला बाल विकास, बाल संरक्षण और विशेष किशोर पुलिस की एक टीम नाबालिग के घर पहुँची और परिजनों को बाल विवाह न करने की समझाइस दे कर विवाह स्थगित करवाया। मामला कोरिया जिले के सोनहत विकाशखण्ड के घुघरा गाँव का है। । यहाँ रहने वाली नाबालिग जागरूकता दिखाते हुए परिजनो से छुपकर जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर पहुची और यहाँ महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी को उसके परिजनों द्वारा जबरन बाल विवाह करवाने की जानकारी दी ।
ये भी पढ़े –मेयर ने सोशल मीडिया में डाला अपना डांस वीडियो ,कांग्रेस भाजपा ने कहा नाच गाने की जगह विकास 

लड़की की शिकायत के बाद महिला बाल विकास बाल संरक्षण और पुलिस की एक टीम उसके घर पहुची ।यहा टीम ने परिजनों से बात करने के बाद बाल विवाह नही करने की समझाइस दी और घर मे रखे शादी के कार्ड को जप्त कर लिया। नाबालिग का विवाह अठाइस फरवरी को कोरबा जिले के एक गाँव मे होना तय हुआ था। शादी के कार्ड भी गांव में बट गए थे । लड़की के समझाने पर भी परिजन जब नही माने तो वह जिला मुख्यालय जा पहुची। टीम ने घर जाकर कार्यवाही की और पंचनामा बनाकर आंगे बाल विवाह नही करने की समझाइस परिजनों को दी।बता दें कि टीम ने उम्र को पुख्ता करने के लिए गांव के स्कूल जाकर लड़की के दाखिले के समय उम्र की भी जांच की ।

 
Flowers