सीएम बघेल 25 और 26 जनवरी को जाएंगे बस्तर, ऐसा रहेगा दौरे का कार्यक्रम.. देखिए | CM Baghel will go to Bastar on 25 and 26 January, tour schedule will remain

सीएम बघेल 25 और 26 जनवरी को जाएंगे बस्तर, ऐसा रहेगा दौरे का कार्यक्रम.. देखिए

सीएम बघेल 25 और 26 जनवरी को जाएंगे बस्तर, ऐसा रहेगा दौरे का कार्यक्रम.. देखिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : January 24, 2020/11:46 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 और 26 जनवरी को बस्तर संभाग के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री 25 जनवरी को दंतेवाड़ा और जगदलपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे और अगले दिन 26 जनवरी को जगदलपुर के लालबाग परेड मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे।

पढ़ें- मिशन गगनयान के लिए अंतरिक्ष की उड़ान के लिए तैयार है ये ‘महिला’ व्य…

बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 25 जनवरी को भिलाई-3 से दोपहर 12 बजे हेलीकाफ्टर द्वारा रवाना होकर एक बजे कारली, जिला दंतेवाड़ा पहुंचेंगे और वहां पुलिस लाइन में 1.05 बजे से आयोजित ‘मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान‘ कार्यक्रम में शामिल होंगे। बघेल दोपहर 1.35 बजे दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन के बाद 2.35 बजे शासकीय दंतेश्वरी महाविद्यालय पहुंचकर वहां ‘बस्तर से गणतंत्र की बात‘ कार्यक्रम में शामिल होंगे।

पढ़ें- मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान, कहा- प्रदेश सरकार घोषणा के अनुरूप एक-ए…

मुख्यमंत्री बघेल दंतेवाड़ा से शाम 4.40 बजे जगदलपुर आएंगे और शाम 6.30 बजे शासकीय कृषि महाविद्यालय, कुम्हरावंड मंे आयोजित ‘बस्तर का विकास‘ कार्यक्रम में तथा रात 8.15 बजे पुलिस कोआर्डिनेशन सेन्टर लालबाग जगलदपुर में आयोजित ‘मावा बस्तर बेरसिंता बस्तर‘ कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री जगदलपुर में रात्रि विश्राम करेंगे।