कृषि सुधार-श्रम क़ानून में परिवर्तन को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र पर बोला हमला, कहा किसानों के साथ किया जा रहा बड़ा धोखा | CM Bhupesh Baghel attacked the Center for changes in agricultural reforms, labor law, said big cheating being done to farmers

कृषि सुधार-श्रम क़ानून में परिवर्तन को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र पर बोला हमला, कहा किसानों के साथ किया जा रहा बड़ा धोखा

कृषि सुधार-श्रम क़ानून में परिवर्तन को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र पर बोला हमला, कहा किसानों के साथ किया जा रहा बड़ा धोखा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : September 27, 2020/8:00 am IST

रायपुर। संसद से पारित तीन कृषि बिल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस कांन्फ्रेंस करके केंद्र सरकार को घेरा। CM भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित बिल अवैधानिक है, ट्रेड शब्द जोड़कर बिल लाया गया, जो संघीय ढाँचा के विपरीत है, ऐसी स्थिति में भविष्य में केंद्र टैक्स भी लगा सकती है। श्रम क़ानून राज्यों के बिना विश्वास के लाया गया, शांता कमेटी की रिपोर्ट अनुसार यह क़ानून लागू किया गया।

ये भी पढ़ें: FAKE NEWS: 14 दिन के लिए लॉकडाउन बढ़ाने की अफवाह, पुरानी खबर की इमेज की जा रही वायरल… जानिए सच

राजीव भवन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ PC में मंत्री रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया भी मौजूद रहे। कृषि सुधार क़ानून, श्रम क़ानून में परिवर्तन को लेकर सीएम ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा कि जो बिल लाए गए हम उसका विरोध करते हैं, सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को धोखा दे रही है।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व पर्यटन दिवस की बधाई दी, कहा- छत्तीस…

सीएम ने कहा कि कांट्रैक्ट फॉर्मिंग में कई कानूनी दांव पेंच है जिसमें अनपढ़ और कम पढ़े लिखे लोग फंस कर रह जाएंगे, व्यापारी अब सस्ते दाम पर खरीदकर मनमाने दाम पर बेंचेगे। सीएम ने कहा कि यह पीडीएस सिस्टम को खत्म करने की साजिश है। किसानों को पहले भी अपनी उपज बेचने के लिए छूट थी। छत्तीसगढ़ में 90 प्रतिशत किसानों को एमएसपी के अलावा अतिरिक्त भी लाभ दिया गया है।

ये भी पढ़ें: बैकुंठपुर: लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, सब्जी मंड…

 
Flowers