CM भूपेश ने छत्तीसगढ़ रीजनल साइंस सेंटर द्वारा निर्मित पोस्टर का विमोचन किया, विज्ञान- प्रौद्योगिकी के प्रति जागरूकता लाने किया जाएगा प्रयास | CM Bhupesh released poster made by Chhattisgarh Regional Science Center Efforts will be made to bring awareness towards science and technology

CM भूपेश ने छत्तीसगढ़ रीजनल साइंस सेंटर द्वारा निर्मित पोस्टर का विमोचन किया, विज्ञान- प्रौद्योगिकी के प्रति जागरूकता लाने किया जाएगा प्रयास

CM भूपेश ने छत्तीसगढ़ रीजनल साइंस सेंटर द्वारा निर्मित पोस्टर का विमोचन किया, विज्ञान- प्रौद्योगिकी के प्रति जागरूकता लाने किया जाएगा प्रयास

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : January 15, 2021/10:16 am IST

रायपुर।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ कॉउन्सिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा बनाए गए पोस्टर का विमोचन किया । इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, प्रभारी मुख्य सचिव  सुब्रत साहू,प्रमुख सचिव विज्ञान एवँ प्रौद्योगिकी डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी, कॉउन्सिल के महानिदेशक मुदित कुमार सिंह भी उपस्थित थे ।

ये भी पढ़ें- श्री राम मंदिर निर्माण के लिए मिली 10 करोड़ की राशि, मुख्यमंत्री शि…

छत्तीसगढ़ रीजनल साइंस सेंटर के महानिदेशक  मुदित कुमार सिंह ने बताया कि साइंस एंड टेक्नोलॉजी रीजनल साइंस सेंटर का उद्देश्य युवाओं एवं बच्चों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति जागरूकता लाना है । साथ ही छत्तीसगढ़ की बौद्धिक सम्पदा और संस्कृति का बड़े पैमाने पर परिचय देना है ।

ये भी पढ़ें- मौत, मातम, त्रासदी…बेतुके बोल, उठते सवाल! क्या वाकई विजयवर्गीय को…

संस्थान के द्वारा बच्चों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के प्रति आकर्षित करने के लिए प्रदेश भर के स्कूलों, महाविद्यालयों और पंचायत केंद्रों के माध्यम से इन पोस्टरों का वितरण किया जाएगा ।  सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी रीजनल साइंस सेंटर, राजधानी दिल्ली के नेशनल साइंस सेंटर की तर्ज पर स्थापित की गई है ।