समृद्ध मध्यप्रदेश के लिए शिवराज की कवायद, 15 अगस्त को पेश करेंगे रोडमैप | CM Shivraj Road Map:

समृद्ध मध्यप्रदेश के लिए शिवराज की कवायद, 15 अगस्त को पेश करेंगे रोडमैप

समृद्ध मध्यप्रदेश के लिए शिवराज की कवायद, 15 अगस्त को पेश करेंगे रोडमैप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : August 8, 2018/1:41 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने राज्य को समृद्ध बनाने की कवायद में जुट गए हैं। इस सिलसिले में उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक भी की। इसके लिए पांच साल का रोडमैप तैयार किया गया है। वे 15 अगस्त को समृद्ध मध्यप्रदेश का विजन पेश करेंगे। 

ये भी पढ़ें –अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ के खिलाफ अदालत में कम्प्लेंट केस दायर, ये आरोप लगाए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक में मध्यप्रदेश के पांच साल के विजन पर चर्चा करते हुए प्रदेश को समृद्ध बनाने का लक्ष्य रखा। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, सड़क  जैसी बुनियादी जरूरतों का रोडमेप पहले ही तैयार है। प्रदेश में कृषि में उत्पादन की चुनौती  ना के बराबर है। अब प्रदेश में  उत्पादन की गुणवत्ता, निर्यात और आय दोगुना करने पर ध्यान देना है। मुख्यमंत्री ने रोजगार सृजन को बड़ा और चुनौतीपूर्ण काम माना है। शिक्षित युवाओं को रोजगार देने पर तेजी से काम करने की जरुरत बताई है। वे 15 अगस्त को जनता के सामने अगले पांच सालों में समृध्द मध्य प्रदेश को लेकर विजन पेश करने वाले हैं। 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers