कोरोना जागरूकता: CM शिवराज आज 24 घंटे के लिए गांधी की प्रतिमा के सामने करेंगे स्वास्थ्य आग्रह, खुले आसमान के नीचे होगी कैबिनेट की बैठक | CM Shivraj to make health request in front of Gandhi statue for 24 hours today

कोरोना जागरूकता: CM शिवराज आज 24 घंटे के लिए गांधी की प्रतिमा के सामने करेंगे स्वास्थ्य आग्रह, खुले आसमान के नीचे होगी कैबिनेट की बैठक

कोरोना जागरूकता: CM शिवराज आज 24 घंटे के लिए गांधी की प्रतिमा के सामने करेंगे स्वास्थ्य आग्रह, खुले आसमान के नीचे होगी कैबिनेट की बैठक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : April 6, 2021/2:30 am IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना जागरूकता के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 24 घंटे के लिए ‘स्वास्थ्य आग्रह’ का ऐलान किया है। इसके मद्देनजर सीएम शिवराज आज दोपहर 12.30 बजे से मिंटो हाल में गांधी की प्रतिमा के सामने बैठेंगे और प्रदेश के लोगों को जागरुक करेंगे।

Read More News: Chhattisgarh Bijapur Naxal Attack: किसी ने खोया सपूत…तो उजड़ गई किसी की मांग…अर्थी उठते ही चित्कार उठा पूरा परिवार

इस दौरान सीएम कार्यालय की सभी कार्रवाई खुले आसमान के नीचे होगी। दोपहर 12:15 बजे कैबिनेट की बैठक में सीएम मंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे। इसके अलावा गांधी की प्रतिमा के सामने ही सीएम शिवराज कोरोना की समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम भी मिंटो हाल परिसर में ही करेंगे।

Read More News : CG Lockdown: दुर्ग में एक महीने के भीतर 100 कोरोना मरीजों की मौत, 15 हजार के करीब पहुंचा संक्रमितों

24 घंटे के लिए ‘स्वास्थ्य आग्रह’ का ऐलान सीएम ने सोशल मीडिया के जरिए किया। ट्वीट में सीएम शिवराज ने लिखा कि 12.30 दोपहर से लेकर परसों 12.30 दोपहर तक मैं मिंटो हॉल स्थित गांधी जी की प्रतिमा के पास बैठूँगा और ‘स्वास्थ्य आग्रह’ करूंगा। सबसे अपील करूंगा, भाइयों, बहनों, मास्क लगाएं और कोरोना को हराएँ। #COVID19 को परास्त करने के लिए जनता का सहयोग जरूरी है।

आगे लिखा कि ‘मैं कोरोना वालेन्टियर’ का अभियान भी हमने शुरू किया है, आगे आयें और रजिस्ट्रेशन कराएं। समाज मिल कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिये खड़ा हो, तभी ये संभव हो पाएगा। कल की कैबिनेट बैठक में भी #COVID19 पर चर्चा होगी।

Read More News : इस चोर का भी अलग टशन है! चुराता है सिर्फ स्टाइलिश और रेसिंग साइकिल, जानिए वजह