चंबल प्रोग्रेस वे को सीएम ने बताया ड्रीम प्रोजेक्ट, समीक्षा बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री गडकरी को दिया धन्यवाद | CM told Dream project to Chambal Progress Way Thanks to Union Minister Gadkari for review meeting

चंबल प्रोग्रेस वे को सीएम ने बताया ड्रीम प्रोजेक्ट, समीक्षा बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री गडकरी को दिया धन्यवाद

चंबल प्रोग्रेस वे को सीएम ने बताया ड्रीम प्रोजेक्ट, समीक्षा बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री गडकरी को दिया धन्यवाद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : July 4, 2020/8:03 am IST

भोपाल। चंबल प्रोग्रेस वे की समीक्षा बैठक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहे। उपचुनाव के मद्देनजर अहम माने जा रहे इस कॉरिडोर की समीक्षा बैठक में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी जु़ड़े। बता दें कि चंबल प्रोग्रेस वे 4 बड़े कॉरिडोर से जुड़ेगा । ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर दिल्ली- आगरा- कानपुर- कोलकाता कॉरिडोर, दिल्ली- मुम्बई कॉरिडोर, नार्थ- साउथ कॉरिडोर के साथ जोड़ा जाएगा। समीक्षा बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी जुड़ेंगे।

ये भी पढ़ें- अब राजधानी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी..

चंबल प्रोग्रेस वे की समीक्षा बैठक में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये ड्रीम प्रोजेक्ट है, चंबल वो इलाका जहां कभी डकैत होते थे। इसे हम विकसित सम्पन्न क्षेत्र बनाने केलिए प्रतिबद्ध हैं। दिल्ली के पास ऐसा क्षेत्र जहां विकास की संभावनाएं अधिक हैं।

ये भी पढ़ें-NEET, JEE Main 2020 की परीक्षाएं स्थगित, मानव संसाधन विकास मंत्रालय..

दिल्ली से 4 घंटे की दूरी पर है,इस प्रोग्रेस वे में इंडस्ट्री हब और क्लस्टर तैयार किए जाने की परिकल्पना है। प्रोग्रेस वे भारत का महत्वपूर्ण इंडस्ट्रीययल सेक्टर बनेगा । सीएम शिवराज ने कहा कि नितिन जी आपका अभिनंदन जो चंबल प्रोग्रेस वे पर महत्वपूर्ण बैठक बुलाई, आप स्वयं एक्सप्रेस वे की तरह काम करते हैं, मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में चंबल प्रोग्रेस वे का काम जल्द पूरा होगा।