अब राजधानी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी कई तीव्रता, कैसे रखें अपना ख्याल देखिए | Now earthquake tremors felt in the capital, 4.5 magnitude on Richter scale, how to take care of yourself

अब राजधानी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी कई तीव्रता, कैसे रखें अपना ख्याल देखिए

अब राजधानी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी कई तीव्रता, कैसे रखें अपना ख्याल देखिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : July 3, 2020/2:22 pm IST

नई दिल्ली। आज देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र हरियाणा का गुरुग्राम था और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 मापी गई। शाम करीब सात बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। राजस्थान में इसे महसूस किया गया। गुरुग्राम के पास रेवाड़ी में इसका केंद्र था।

ये भी पढ़ें: कोरोना की मार झेल रहे ठाणे शहर में फिर 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन, ढी…

बता दें कि बीते कुछ दिनों से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं, इसके पहले कल लद्दाख और जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए थे जो कि दूसरी बार इन राज्यों में ऐसा हुआ।

ये भी पढ़ें: इस राज्य में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, 22 जून को छत्तीसगढ़ मे…

अगर आप ​भूकंप में फंसे तो इस प्रकार आप अपनी रक्षा कर सकतें हैं —
-अगर आप किसी इमारत के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं और किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे चले जाएं। यदि कोई मेज या ऐसा फर्नीचर न हो तो अपने चेहरे और सर को हाथों से ढंक लें और कमरे के किसी कोने में दुबककर बैठ जाएं।
-अगर आप इमारत से बाहर हैं तो इमारत, पेड़, खंभे और तारों से दूर हट जाएं।
-अगर आप किसी वाहन में सफर कर रहे हैं तो जितनी जल्दी हो सके वाहन रोक दें और वाहन के अंदर ही बैठे रहें।
-अगर आप मलबे के ढेर में दब गए हैं तो माचिस कभी न जलाएं, न तो हिलें और न ही किसी चीज को धक्का दें।
-मलबे में दबे होने की स्थिति में किसी पाइप या दीवार पर हल्के-हल्के थपथपाएं, जिससे कि बचावकर्मी आपकी स्थिति समझ सकें, अगर आपके पास कोई सीटी हो तो उसे बजाएं।
-कोई चारा न होने की स्थिति में ही शोर मचाएं, शोर मचाने से आपकी सांसों में दमघोंटू धूल और गर्द जा सकती है।
-अपने घर में हमेशा आपदा राहत किट तैयार रखें ।