सीएम बघेल का प्रधानमंत्री मोदी को चैलेंज, कहा- 60 महीने बनाम 60 दिन पर बहस की चुनौती स्वीकार करें | CM will challenge PM Modi's challenge

सीएम बघेल का प्रधानमंत्री मोदी को चैलेंज, कहा- 60 महीने बनाम 60 दिन पर बहस की चुनौती स्वीकार करें

सीएम बघेल का प्रधानमंत्री मोदी को चैलेंज, कहा- 60 महीने बनाम 60 दिन पर बहस की चुनौती स्वीकार करें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : April 6, 2019/6:21 am IST

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को विकास के मुद्दे पर बहस के लिए खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा है कि 15 साल से छत्तीसगढ़ में राज करने वाले पूर्व सीएम रमन तो इस मुद्दे पर बहस करने से बचने भागते फिर रहे हैं। तो आप ही खुले मंच पर 60 महीने बनाम 60 दिन पर बहस करने की चुनौती स्वीकार करें।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”hi” dir=”ltr”>हमने छत्तीसगढ़ की जनता से 36 वादे किए थे। जिसमें से हमने 18 वादों को महज 60 दिनों में ही पूरा कर दिया।<br><br>मैं किसी भी मंच पर जनता के बीच आपके जुमला पत्र-2014 और हमारे जन घोषणापत्र एवं जन आवाज़ पर बहस करने को तैयार हूं।</p>&mdash; Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) <a href=”https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1114406846545010688?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 6, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ की जनता से किया वादा पूरा किया, हमने 36 वादे किए थे, जिनमें से हमने 18 वादों को महज 16 दिन में पूरा किया। उन्होंने कहा कि मै किसी भी मंच पर जनता के बीच आपके जुमला पत्र-2014 और हमारे जन घोषणा पत्र एंव जन आवाज पर बहस करने को तैयार हूं। इससे पहले सीएम बघेल ने पीएम के छत्तीसगढ़ दौरे पर भी निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए उनके राज्य के दौरे का स्वागत किया और कहा कि छत्तीसगढ़ में जहां-जहां आपके चरण पड़े, वहां-वहां कमल का फूल मुरझा गया।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”hi” dir=”ltr”>आइए..आइए, स्वागत है आपका। छत्तीसगढ़ में जहां-जहां आपके चरण पड़े, वहां-वहां कमल का फूल मुरझा गया।<br><br>खैर, कुशासन के प्रतीक बन चुके रमन सिंह तो पिछले कई सालों से विकास के मुद्दे पर बहस करने से भाग रहे हैं। तो आप ही खुले मंच पर 60 महीने बनाम 60 दिन पर बहस करने की चुनौती स्वीकार करें। <a href=”https://t.co/T1nz2J6vbH”>https://t.co/T1nz2J6vbH</a></p>&mdash; Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) <a href=”https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1114406844213030914?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 6, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

पढ़ें- वाहन चेकिंग में मिला 162 किलो सोना, वैध दस्तावेज नहीं होने पर किया गया जब्त, ..

बतादें सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री मोदी उनके पांच से कार्यकाल का हिसाब मांगा था। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों, योजनाओं और फैसले पर जमकर निशाना साधा था। भूपेश बघेल ने साल 2019 में प्रधानमंत्री मोदी के आखिरी कार्यकाल में 19 सवाल दागे थे। बतादें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बालोद जिले में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। यहां वो बीजेपी प्रत्याशी के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे।

 
Flowers