ये क्या बोल गए राहुल गांधी, आतंकी मसूद को कहा 'अजहर जी', BJP ने साधा निशाना | Congress President Rahul gandhi Called Azhar Ji in Booth Summit Program

ये क्या बोल गए राहुल गांधी, आतंकी मसूद को कहा ‘अजहर जी’, BJP ने साधा निशाना

ये क्या बोल गए राहुल गांधी, आतंकी मसूद को कहा 'अजहर जी', BJP ने साधा निशाना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : March 11, 2019/2:21 pm IST

नई दिल्ली: दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आतंकी मसूद अजहर को ”मसूद अजहर जी’ कहकर संबोधित किया। इसके बाद से देश के सियासी ग​लियारों में एक बार फिर खलबली मच गई है। बता दें इससे पहले भी कई कांग्रेस नेता गलती से ही सही लेकिन कई विवादस्पद लोगों के लिए अपने भाषण के दौरान सम्मानजनक शब्दों का इस्तेमाल  कर चुके हैं। वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी ने एक बार फिर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है कि ‘देश के 44 वीर जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना के लिए राहुल गांधी के मन में इतना सम्मान!’

गौरतलब है कि सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस ने मेरा बूथ-मेरा गौरव कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भाजपा और एनएसए अजीत डोभाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा ​कि ‘पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 से 45 जवान शहीद हो गए थे। सीआरपीएफ बस पर किसने बम फोड़ा? जैश-ए-मोहम्मद…मसूद अजहर ने… आपको याद होगा ना? यह वही मसूद अजहर है, जिसे 56 इंच वालों की तब की सरकार ने एयरक्राफ्ट में ”मसूद अजहर जी” के साथ बैठकर अजीत डोभाल कंधार में हवाले करके आ गए थे।’

मोदी पर जमकर कसा तंज
अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 5 साल पहले देश में एक चौकीदार आया था। कहता था कि न खाऊंगा न खाने दूंगा। 56 इंच की छाती है. मोदी… मोदी… मोदी के नारे उनके लोग लगाते थे। अच्छे दिन आएंगे। कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे। लेकिन अगर पूरे 5 साल में देखा जाए तो एक ही बात समझ आती है चौकीदार चोर है। इस दौरान उन्होंने राफेल मामले को लेकर भी मोदी सरकार पर तीखा प्रहार किया।

 

 
Flowers