कार और बाइक में बैठे-बैठे करवाइए कोरोना टेस्ट, बनकर तैयार हुआ प्रदेश का पहला Drive-in Covid-19 Test Centre | Corona test done sitting in car and bike, soon the first drive-in Covid-19 test center will start

कार और बाइक में बैठे-बैठे करवाइए कोरोना टेस्ट, बनकर तैयार हुआ प्रदेश का पहला Drive-in Covid-19 Test Centre

कार और बाइक में बैठे-बैठे करवाइए कोरोना टेस्ट, बनकर तैयार हुआ प्रदेश का पहला Drive-in Covid-19 Test Centre

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : April 26, 2021/12:51 pm IST

इंदौरः शहर के दशहरा मैदान और नेहरू स्टेडियम में प्रदेश का पहला ड्राइव इन कोविड-19 टेस्ट सेंटर का तैयार किया है। यहां सीधे कार और बाइक से आकर कोविड का बिना बाइक, कार से उतरे टेस्ट करवा सकेंगे। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी तरह पालन होगा। रोजाना यहां 4 हजार तक कोरोना टेस्ट हो सकेंगे।

Read More: पश्चिम बंगाल में सातवें चरण के लिए शाम 5.31 बजे तक 75.06 प्रतिशत वोटिंग, सीएम ममता और सांसद नुसरत जहां ने भी डाला वोट

मिली जानकारी के अनुसार दशहरा मैदान व नेहरू स्टेडियम में प्रदेश का पहला ड्राइव इन कोविड-19 टेस्ट सेंटर का तैयार किया है। यहां सीधे कार और बाइक से आकर कोविड का बिना बाइक, कार से उतरे टेस्ट करवा सकेंगे । यहां सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी तरह पालन होगा । नागरिकों की सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान एवं सेंटर पर टेस्ट के बाद भी भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी । रोज़ाना यहां 4 हज़ार तक कोरोना टेस्ट हो सकेंगे । नहेरु स्टेडियम में तैयार हो रहे ड्राइव इन कोविड टेस्ट सेंटर का जायजा लिया संवाददाता रवि हेमराज सिसोदिया ने ।

Read More: ऑक्सीजन की कमी के चलते जिला अस्पताल में दो कोरोना मरीजों की मौत, प्रबंधन ने लगाया ‘No bed & No Oxygen’ का नोटिस 

बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति भयावह होते जा रही है। रोजाना नए मरीजों और मौत के डराने वाले आंकड़ें सामने आ रहे हैं। प्रदेश में रविवार को भी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 13 हजार 601 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। दूसरी ओर 24 घंटे में 92 मरीजों की मौत उपचार के दौरान हो गई। वहीं कल 11 हजार 324 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

Read More: कोरिया जिले में भी 6 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, सुबह 6 से 10 बजे तक खुलेंगी कृषि, आटा चक्की समेत ये दुकानें…देखिए

प्रदेश में नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 91 हजार 548 हो गई है। वहीं मौत के आंकड़ों को देखें तो अब तक 5 हजार 133 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है। प्रदेश में अब तक 4 लाख 99 हजार 304 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। वहीं अब तक 4 लाख 02 हजार 623 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

Read More: छत्तीसगढ़ के 15 जिलों में 6 मई सुबह 6 बजे तक और 13 जिलों में 5 मई तक बढ़ाया गया लाॅकडाउन, देखिए कहां कब तक है पाबंदी