नान घोटाले में कोर्ट ने सरकार से मांगा सभी FIR की जानकारी, 26 सितंबर को होगी अगली सुनवाई | Court asks for information about all the FIRs in the Naan scam, next hearing will be held on September 26

नान घोटाले में कोर्ट ने सरकार से मांगा सभी FIR की जानकारी, 26 सितंबर को होगी अगली सुनवाई

नान घोटाले में कोर्ट ने सरकार से मांगा सभी FIR की जानकारी, 26 सितंबर को होगी अगली सुनवाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : September 19, 2019/2:02 pm IST

बिलासपुर। नान घोटाला मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई । सुनवाई के बाद कोर्ट ने शासन से मामले में दर्ज सभी f.i.r की जानकारी मांगी हैं। मामले की अगली सुनवाई 26 सितंबर को होगी। जस्टिस कोशी की डिवीजन बेंच में आज सुनवाई हुई थी।

read more: मंतूराम के आरोपों पर डॉ रमन सिंह का पलटवार, कहा- दबाव में मार रहे हैं रोज नया डायलोग

बता दें कि नागरिक आपूर्ति निगम यानी नान में करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आया था। मामले में दो आईएएस समेत 18 अधिकारियों व कर्मचारियों पर मामला दर्ज किया गया था। बाद में 15 के खिलाफ चार्जशीट पेश की गई। इसमें से कई अधिकारी और कर्मचारी गिरफ्तार किए गए। कई आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।

read more: दंतेवाड़ा उपचुनाव में चला इमोशनल कार्ड, भाजपा और कांग्रेस ने इमोशनल वीडियो बनाकर किया वायरल

मामले को लेकर हाईकोर्ट में चार जनहित याचिकाएं लगाई गई हैं। नागरिक आपूर्ति निगम में करीब 100 करोड़ रुपये के इस घोटाले में दर्जन भर से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी हवालात की सैर कर चुके हैं। इस घोटाले में दो IAS अधिकारी भी नामजद हैं इनमें से एक आईएएस अधिकारी के चेंबर से(आर्थिक अपराध शाखा) EOW ने लगभग 90 लाख की रकम बरामद की थी|

 
Flowers