रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, पाक पीएम के बयान को बताया विपक्ष की साजिश का हिस्सा | Defense Minister Nirmala Sitharaman's big allegation on Congress Part of Congress conspiracy told Pak PM's statement

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, पाक पीएम के बयान को बताया विपक्ष की साजिश का हिस्सा

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, पाक पीएम के बयान को बताया विपक्ष की साजिश का हिस्सा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : April 17, 2019/10:05 am IST

नई दिल्ली। पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक और फिर उस मुद्दे पर बयानवाजी का दौर अभी थमा नहीं है। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दल एक-दूसरे को कई मुद्दे पर घेर रहे हैं, पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के एक बयान ने सियासत का पारा गर्म कर रखा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि अगर भारत में नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनते हैं, तो भारत-पाक में शांति वार्ता, कश्मीर मुद्दा सुलझने की ज्यादा उम्मीदें हैं।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने कोरबा में कहा- साहू समाज अगर गुजरात में होता तो सब उन्…

पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के इस बयान पर अब रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया है। रक्षा मंत्री ने कहा कि ऐसा लगता है कि इमरान का बयान पीएम नरेंद्र मोदी को हटाने की कांग्रेस की साजिश का हिस्सा है। निर्मला सीतारमण ने न्यूज़ एजेंसी ANI को दिए गए इंटरव्यू में ये बात कही। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि अगर भारत में नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनते हैं, तो भारत-पाक में शांति वार्ता, कश्मीर मुद्दा सुलझने की ज्यादा उम्मीदें हैं।

ये भी पढ़ें- दुल्हन के लिबास में होने वाले पति के लिए मांगी कंडीशनल बेल, शादी के…

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘मुझे नहीं पता इस प्रकार के बयान क्यों दिए जाते हैं । हर बार बयान देकर यही कहा जाता है कि ये निजी बयान था, पार्टी का नहीं, कांग्रेस में कई ऐसे नेता हैं, जो पाकिस्तान जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए मदद मांग रहे हैं’

उन्होंने कहा,’कांग्रेस के नेता पाकिस्तान जाकर ‘मोदी हटाने के लिए हमारी मदद करो’ चिल्लाते हैं, मुझे नहीं पता ऐसा क्यों किया जा रहा है।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> Defence Minister N Sitharaman to ANI when asked &#39;why is int&#39;l media not willing to believe India&#39;s explanation on Balakot&#39;: It&#39;s for Pak to show that they&#39;ve not been hit…they took nearly 40 days to take a group of defence attaches &amp; some select group of journalists…. <a href=”https://t.co/xblwCUUtrO”>pic.twitter.com/xblwCUUtrO</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1118374572590608384?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 17, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

 
Flowers