धरमलाल कौशिक ने पुनीत गुप्ता मामले को बताया निजी, सवाल से पल्ला झाड़ कांग्रेस पर लगाया आरोप | Dhrmamlal Kaushik told Puneet Gupta case personal, allegations leveled against Congress by Congress

धरमलाल कौशिक ने पुनीत गुप्ता मामले को बताया निजी, सवाल से पल्ला झाड़ कांग्रेस पर लगाया आरोप

धरमलाल कौशिक ने पुनीत गुप्ता मामले को बताया निजी, सवाल से पल्ला झाड़ कांग्रेस पर लगाया आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : March 27, 2019/10:00 am IST

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री के दामाद पुनीत गुप्ता पर पचास करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप मामले में जब धरमलाल कौशिक से सवाल किया गया तो उन्होंने मामले को निजी बताते हुए कुछ भी कहने से मना कर दिया। कौशिक ने मौजूदा सरकार पर जबरदस्ती किसी न किसी मामले में फंसाने का आरोप भी लगाया है। 

पढ़ें- माओवादियों ने की दहशत फैलाने की कोशिश, चुनाव प्रचार करने वाले नेताओ.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के दामाद बीजेपी सरकार में रायपुर के दाऊ कल्याण सिंह डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अधीक्षक रहे हैं। इस दौरान 50 करोड़ से अधिक के मशीन खरीदी और बगैर अनुमति भर्ती करने के आरोप है।

पढ़ें- बस्तर में बाइक की सवारी करते हैं आबकारी मंत्री, कवासी लखमा का अलहदा…

इस मामले में वर्तमान अधीक्षक की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज करानें के बाद पूरे मामले की जांच की जा रही है। इसी मामले की पूछताछ के लिए आज डॉ पुनित गुप्ता को पूछताछ के लिए पुलिस ने तलब किया था लेकिन वो आज बयान दर्ज नहीं कराने पहुंचे।