बाप के बाद बेटे ने भी दे दिया ऐसा बयान, अली ,बजरंगबली चाहिए लेकिन अनारकली नहीं, जानिए माजरा | election 2019: SP leader Abdullah Azam Khan statement

बाप के बाद बेटे ने भी दे दिया ऐसा बयान, अली ,बजरंगबली चाहिए लेकिन अनारकली नहीं, जानिए माजरा

बाप के बाद बेटे ने भी दे दिया ऐसा बयान, अली ,बजरंगबली चाहिए लेकिन अनारकली नहीं, जानिए माजरा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : April 22, 2019/6:35 am IST

रामपुर।आजम खान के बयानों को अभी जनता भूल भी नहीं पाई थी कि उनके नवाबजादे सपा नेता अब्दुल्ला आज़म खान ने भी अपने बयानों से चिंगारी फूंक दी है। रामपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए सपा नेता आज़म ख़ान ने कहा है कि हम सभी धर्मो पर विश्वास करते हैं। इसलिए हमें अली भी चाहिए और बजरंगबली भी चाहिए लेकिन अनारकली नहीं चाहिए।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>SP leader Abdullah Azam Khan (son of SP leader Azam Khan) in Rampur: Ali bhi humare, bajrangbali bhi humare. Humein Ali bhi chahiye, bajrangbali bhi chahiye lekin Anarkali nahi chahiye. (21.4.19) <a href=”https://t.co/geozRjwAej”>pic.twitter.com/geozRjwAej</a></p>&mdash; ANI UP (@ANINewsUP) <a href=”https://twitter.com/ANINewsUP/status/1120174877380452353?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 22, 2019</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ज्ञात हो कि योगी आदित्यनाथ ने अपनी रैली के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनके पास अली है तो हमारे पास बजरंगबली है। जिसका जवाब आजम खान के सुपुत्र ने दिया है। वहीं अपने भड़काऊ भाषण के लिए चुनाव आयोग के निशाने पर रहे आजम खान ने रामपुर में बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा पर अशोभनीय टिपण्णी की थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने आजम खान पर 72 घंटे का बैन लगा दिया था।

 
Flowers