राजस्थान और तेलंगाना में थमा चुनाव प्रचार, मतदान 7 दिसंबर को | election campaign stops in Rajasthan and Telangana, voting on 7th December

राजस्थान और तेलंगाना में थमा चुनाव प्रचार, मतदान 7 दिसंबर को

राजस्थान और तेलंगाना में थमा चुनाव प्रचार, मतदान 7 दिसंबर को

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : December 5, 2018/2:37 pm IST

नई दिल्ली। राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार बुधवार शाम 5 बजे थम गया। प्रचार के आखिरी दिन सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी। दोनों राज्यों में मतदान 7 दिसंबर को होगा। राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीट पर मतदान होना, एक सीट पर बसपा उम्मीदवार के निधन के चलते बाद में मतदान होगा। जबकि तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है। राजस्थान में इस बार के चुनाव में कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी हुई है।

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राजस्थान में पीएम नरेंद्र मोदी ने दौसा और सुमेरपुर में दो स्थानों पर रैली की, वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अजमेर में रोड शो किया। जबकि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आधा दर्जन सभाएं की। कांग्रेस से अहमद पटेल, मुकुल वासनिक, नवजोत सिंह सिद्धू, राजबब्बर, रणदीप सिंह सुरजेवाला, अशोक गहलोत, सचिन पायलट और अविनाश पांडे सहित कई नेताओं ने अलग-अलग जगहों पर सभाएं ली।

राजस्थान के चुनावी मैदान में 2274 प्रत्याशी खड़े हुए हैं। राज्य में 4,75,54,217 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 2,47,22,365 पुरुष और 2,27,15,396 महिला मतदाता हैं। सर्विस वोटर्स की संख्या 1,16,456 है। 51,687 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनावी मैदान में 320 प्रत्याशियों पर आपराधिक और 195 प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

तेलंगाना में भी मतदान 7 दिसंबर को

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भी प्रचार बुधवार को थम गया। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बड़ी पार्टियों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बुधवार को यहां ने यहां रैली की। राहुल गांधी और टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने संयुक्त रूप से रैली की। इसके बाद दोनों नेताओं ने हैदराबाद के ताजबंजारा में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया।

यह भी पढ़ें : बुलंदशहर हिंसा का मुख्य आरोपी योगेश राज का वीडियो वायरल,कहा हिंसा के समय थाने में बैठा था 

तेलंगाना में मतदान के लिए 32,574 केंद्र बनाए गए हैं। कुल 1821 उम्मीदवार इन चुनावों में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चुनाव प्रचार नक्सल प्रभावी 13 विधानसभा क्षेत्रों 4 बजे जबकि बाकी राज्य में पांच बजे थमा। राज्य के 2 करोड़ 80 लाख मतदाता 119 विधानसभा सीटों के लिए 7 दिसंबर को 32,574 पोलिंग बूथों पर मतदान करेंगे। चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर आएंगे।

 
Flowers