बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, 11 केवी लाइन के संपर्क में आने से सात हाथियों की मौत | Elephant Die:

बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, 11 केवी लाइन के संपर्क में आने से सात हाथियों की मौत

बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, 11 केवी लाइन के संपर्क में आने से सात हाथियों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : October 28, 2018/8:35 am IST

ओडिशा। ओडिशा के कामलंगा गांव में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही से सात हाथियों की मौत हो गई। गांव के पास 11 केवी के नंगे तार लटक रहे थे, हाथी वहां गुजरते वक्त लटके हुए तार के संपर्क में आ गए। करंट लगने से सात हाथियों की मौत हो गई। 

पढ़ें- कांग्रेस के 37 प्रत्याशियों के ऐलान के बाद किन-किन सीटों पर किसका मुकाबला किससे.. देखिए एक नजर

सदर वन रेंज में गांव के पास से 13 हाथियों का झुंड गुजर रहा था उनमें से सात हाथी 11 किलोवाट की बिजली लाइन के संपर्क में आ गए थे। दास ने बताया कि ग्रामीणों ने सुबह पांच मादा हाथियों और एक हाथी शावक समेत सात हाथियों को मरा हुआ देखा था। उन्होंने इसकी सूचना वन अधिकारियों को दी।

पढ़ें- कंपलसरी रिटायर्मेंट दिए गए 9 जज वापस बुलाए गए, 16 जजों को किया गया था सेवा निवृत्त

वन अधिकारी के मुताबिक यह घटना स्पष्ट रूप से बिजली की तारों के नीचे तक झुके होने के कारण हुई है। दास ने कहा कि तीन हाथियों के शव सड़क पर पड़े हुए थे और चार अन्य नहर के भीतर थे। घटना के बाद धेनकनाल के वनमंडल अधिकारी सुदर्शन पात्रा और एसीएफ दास सहित सभी वरिष्ठ वनाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए है।

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers