क्वारंटाइन सेंटर छोड़कर नदी में नहाने गए 34 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, सेंटर में गाली-गलौच और मारपीट की धमकी देने का भी आरोप | FIR Registerd against 34 Persons who Violate Lock Down

क्वारंटाइन सेंटर छोड़कर नदी में नहाने गए 34 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, सेंटर में गाली-गलौच और मारपीट की धमकी देने का भी आरोप

क्वारंटाइन सेंटर छोड़कर नदी में नहाने गए 34 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, सेंटर में गाली-गलौच और मारपीट की धमकी देने का भी आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : June 9, 2020/3:27 pm IST

जांजगीर-चांपा: नवागढ़ विकासखंड के ग्राम खोखसा के क्वारंटाइन सेंटर में मना करने के बावजूद तालाब में नहाने जाने और वाद-विवाद करने वाले 34 लोगों के खिलाफ जांजगीर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। क्वारंटाइन सेंटर में अवांछित कार्य करने, गाली-गलौच एवं मारपीट की धमकी देने के कारण इन पर यह कानूनी कार्यवाही की गई है। विगत 25 मई को दिल्ली, जयपुर तथा उत्तरप्रदेश के गौतम बुद्ध नगर, आगरा एवं नोएडा से लौटे 70 प्रवासी श्रमिकों की वापसी के बाद खोखसा के कोणार्क कॉलेज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था।

Read More: अभिनेत्री अलाया एफ ने साझा किया योगा का वीडियो, देखकर फटी रह जाएंगी आपकी आंखे

क्वारंटाइन सेंटर में पहुंचने के बाद से ही वहां की व्यवस्था संभाल रहे पंचायत प्रतिनिधियों और शासकीय कर्मियों से इनके द्वारा लगातार असहयोग की शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस एवं ग्रामीणों द्वारा लगातार समझाईश के बाद भी क्वारंटाइन सेंटर के सुचारू संचालन में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा था। विगत 27 मई को मना करने के बावजूद वहां क्वारेंटीन में रह रहे 27 श्रमिक नहाने के लिए खोखसा के बेलडबरी तालाब में चले गए। तालाब से लौटते समय तहसीलदार एवं पुलिस बल को गेट पर देखकर पंचायत सचिव, सरपंच और पंचों को गाली देने लगे। क्वारंटाइन सेंटर में अवांछित कार्य करने वाले 27 और गाली-गलौच करने वाले सात मजदूरों के विरूद्ध जांजगीर थाने में एफ.आई.आर. दर्ज किया गया।

Read More: पूर्वी लद्दाख में ढाई किमी पीछे हटी चीनी सेना, भारत ने भी पीछे हटाए अपने सैनिक

खोखसा क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे 18 लोगों को कोविड-19 पीड़ित पाया गया है। वहां रह रहे 12 लोगों के 1 जून को सैंपल जांच की रिपोर्ट आने पर एक मजदूर कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया। पॉजिटिव केस मिलने पर वहां रह रहे 60 और श्रमिकों के सैंपल एकत्र कर जांच के लिए भेजा गया। 2 जून को दो, 4 जून को सात तथा 5 जून को आठ श्रमिकों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। बिलासपुर और दुर्ग के विशेषीकृत कोविड अस्पतालों में इन मरीजों का इलाज किया जा रहा है। अभी खोखसा के क्वारंटाइन सेंटर्स में 52 मजदूरों को क्वारेंटीन किया गया है।

Read More: कोरोना संकट के बीच पुलिस ने किया सैक्स रैकेट का खुलासा, स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था गोरखधंधा

 
Flowers