तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में लगी आग, चालक- हेल्पर ने चलते वाहन से कूदकर बचाई जान,नेशनल हाइवे पर लगा लंबा जाम | Fire in truck Driver-Helper jumped off the moving vehicle

तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में लगी आग, चालक- हेल्पर ने चलते वाहन से कूदकर बचाई जान,नेशनल हाइवे पर लगा लंबा जाम

तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में लगी आग, चालक- हेल्पर ने चलते वाहन से कूदकर बचाई जान,नेशनल हाइवे पर लगा लंबा जाम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : May 30, 2019/9:12 am IST

कांकेर । नेशनल हाइवे 30 पर स्थित आतुर गांव के पास चलती ट्रक में आग लग गई। दिन के तकरीबन 1 बजे हुए इस हादसे के बाद चालक- परिचालक ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। तेंदूपत्ता से भरे इस ट्रक में आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है ।

ये भी पढ़ें- चिदंबरम के बेटे कार्ति ने सुप्रीम कोर्ट से वापस मांगे 10 करोड़, जवा…

आग इतनी जबदस्त थी कि आधे घण्टे मैं ही ट्रक जल के स्वाहा हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल आग बुझाई। हालांकि तब तक पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया था। तेज गर्मी और आग की वजह से ट्रक के टायर फटने के कारण फायर कर्मियों को आग बुझानें में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें- तोमर- प्रहलाद पटेल को आया पीएमओ से कॉल, देखिए- मोदी सरकार का संभावि…

धूं-धूं कर चल रहे ट्रक की आग से नेशनल हाइवे पर लंबा जाम लगा गया । पुलिस विभाग और फायर कर्मी ने आग बुझाने के साथ ही यातायात व्यवस्था भी संभाली। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।