खुशखबरी, देश में 15 अगस्त को लॉन्च हो सकती है कोरोना की देसी वैक्सीन COVAXIN | Good news, Corona's homegrown vaccine COVAXIN may be launched on August 15 in the country

खुशखबरी, देश में 15 अगस्त को लॉन्च हो सकती है कोरोना की देसी वैक्सीन COVAXIN

खुशखबरी, देश में 15 अगस्त को लॉन्च हो सकती है कोरोना की देसी वैक्सीन COVAXIN

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : July 3, 2020/9:55 am IST

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बीच देश के लिए अच्छी खबर है। 15 अगस्त को कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीन लॉन्च हो सकती है। इस वैक्सीन को फार्मास्यूटिकल कंपनी भारत बायोटेक ने तैयार किया है। भारत बायोटेक और आईसीएमआर की तरफ से वैक्सीन लॉन्चिंग संभव है।

पढ़ें- सर्जिकल स्ट्राइक करने वाली स्पेशल फोर्स लद्दाख में तैनात, इसी माह म…

बता दें हाल में इस वैक्सीन को ट्रॉयल की इजाजत दी गई थी। आईसीएमआर की ओर से जारी लेटर के मुताबिक, 7 जुलाई से ह्यूमन ट्रायल के लिए इनरोलमेंट शुरू हो जाएगा।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में करीब 21 हजार नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 379 न…

इसके बाद अगर सभी ट्रायल सही हुए थे तो आशा है कि 15 अगस्त तक वैक्सीन को लॉन्च किया जा सकता है। सबसे पहले भारत बायोटेक की वैक्सीन मार्केट में आ सकती है।