शराबबंदी को लेकर बड़ा फैसला, ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर दुकानों में लगाया जा सकेगा ताला | Government Approved to Give rights to Gram sabaha for Liquor ban

शराबबंदी को लेकर बड़ा फैसला, ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर दुकानों में लगाया जा सकेगा ताला

शराबबंदी को लेकर बड़ा फैसला, ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर दुकानों में लगाया जा सकेगा ताला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : November 19, 2019/5:54 am IST

हरियाणा: नवनिर्वाचित सरकार ने शराबबंदी को लेकर कैबिनेट बैठक में एक अहम प्रस्ताव पर मुहर लगाई है। हरियणा की भाजपा-जजपा सरकार ने अपने वादों को हकीकत में बदलने का काम शुरू कर दिया है। सरकार ने अपने पहले ही कैबिनेट बैठक में प्रदेश में शराबबंदी के मुद्दे पर चर्चा की और दुकानों को बंद करने का अधिकार ग्राम सभा को दे दिया है।

Read More: नगर निगम ने बंद किया पानी की सप्लाई, 13 पानी टंकी हुए खाली, ये है बड़ी वजह

सरकार ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए यह भी कहा है कि ठेका बंद करने के लिए कोरम में पंचायत के कुल पंजीकृत मतदाताओं में से दस फीसदी मतदाताओं का प्रस्ताव पास करना जरूरी है। बता दें ​अभी तक पंचायतें शराब दुकानों को बंद करवाने के लिए आबकारी विभाग को प्रस्ताव भेजती थी, लेकिन अब ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर ही शराब दुकानों पर ताला लगाया जा सकेगा।

Read More: हिमस्खलन की चपेट में आए सियाचिन में तैनात भारतीय सेना के जवान, 4 जवान शहीद, 2 पोर्टर की मौत

मिली जानकारी के अनुसार 26 नवंबर को विधानसभा के विशेष सत्र में संशोधन विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद ग्राम पंचायतों को अपने क्षेत्र के शराब दुकानों पर प्रतिबंध लागने का अधिकार मिल जाएगा। शराब दुकानों पर प्रतिबंध लगाने के लिए अगले वर्ष से पहली अप्रैल से 30 सितंबर की बजाय 31 दिसंबर तक ग्राम सभा अपना प्रस्ताव पारित कर आबकारी एवं कराधान विभाग को भेज सकती है।

Read More: भाजपा के पूर्व मंत्री का हनी ट्रैप मामले की आरोपी श्वेता जैन के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल, गृहमंत्री बोले- होगी कड़ी कार्रवाई

मंत्रिमंडल ने यह भी निर्णय लिया है कि इस बार ग्राम सभा अपना प्रस्ताव 31 अक्टूबर की बजाय 15 जनवरी 2020 तक आबकारी और कराधान विभाग के कार्यालय में भेज सकेंगी। जिनके आधार पर गांवों में शराब दुकान बंद कर दिए जाएंगे।

Read More: जिला कलेक्टर ने कैलेण्डर वर्ष 2020 में घोषित किए तीन अवकाश, जानिए

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/OgrifJOZWDo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers