GST काउंसिल की बैठक में कई प्रोड्क्टस् पर टैक्स दर घटाई गई | GST council meeting reduced tax rate on many products

GST काउंसिल की बैठक में कई प्रोड्क्टस् पर टैक्स दर घटाई गई

GST काउंसिल की बैठक में कई प्रोड्क्टस् पर टैक्स दर घटाई गई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : June 11, 2017/1:01 pm IST

जीएसटी काउंसिल ने कई वस्तुओं पर टैक्स की दरों को रिवाइज करने का फैसला लिया है। विशेषतौर पर किसानों को राहत देते हुए काउंसिल ने ट्रैक्टर पार्ट्स को 28 पर्सेंट के स्लैब से हटाकर 18 में शामिल कर लिया है। मीटिंग के बाद अरुण जेटली ने कहा कि कंप्यूटर प्रिंटर पर 28 प्रतिशत टैक्स के बजाय 18 पर्सेंट लगाने का फैसला लिया है। यही नहीं काजू पर भी टैक्स को 18 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत करने का फैसला लिया गया है। वित्त मंत्री ने बताया कि काउंसिल की अगली मीटिंग आने वाले रविवार यानी 18 जून को होगी।

आगे  जेटली ने कहा कि सिनेमा के 100 रुपये से कम के टिकट पर अब 28 की जगह 18 पर्सेंट टैक्स का लगेगा। वहीं इससे अधिक के सिनेमा टिकटों पर 28 फीसदी टैक्स की दर ही रहेगी। इसके अलावा टेलिकॉम सेक्टर पर 18 पर्सेंट टैक्स बरकरार रखने का फैसला लिया गया  बता दें कि इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों ने इस टैक्स में कटौती की मांग की थी। 

 
Flowers