राजधानी रायपुर सहित कई इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश, तापमान में भारी गिरावट, अगले दो दिन तक बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना | Heavy Rain in Chhattisgarh from last night

राजधानी रायपुर सहित कई इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश, तापमान में भारी गिरावट, अगले दो दिन तक बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना

राजधानी रायपुर सहित कई इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश, तापमान में भारी गिरावट, अगले दो दिन तक बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : February 7, 2020/2:48 am IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है, जिसके बाद से प्रदेश की राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। लगातार बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावाट दर्ज की गई है। राजधानी रायपुर में कल रात तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है।

Read More: पिछले तीन दिन से लापता हैं 4 नाबालिग, अब तक नहीं लगा सुराग, तलाश में जुटी पुलिस

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित कई इलाकों में बारिश की संभावना व्य​क्त की है। मौसम विभाग से जारी अलर्ट के अनुसार मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ के बलरामपुर, कोरिया और सूरजपुर स​हित कई जिलों में आगामी 2 से 3 दिनों तक तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। कहा यह भी जा रहा है कि शनिवार को बस्तर डिवीजन में भी भारी बारिश हो सकती है।

Read More: 3 दर्जन पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी, नवगठित जिले में किया ट्रांसफर

दिल्ली, मुंबई, नागपुर की उड़ानें प्रभावित
बारिश के बाद बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक राजधानी सहित कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे के चलते एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी होने के कारण रायपुर से रवाना होने वाली उड़ाने प्रभावित हुई हैं। रायपुर से इंदौर, हैदराबाद, कोलकाता, बैंगलोर और दिल्ली जाने वाले उड़ानें अपने तय समय से एक घंटे देरी से उड़ान भरेंगे।

Read More: रेप- अपहरण मामला, कांग्रेस के पूर्व विधायक के खिलाफ हाईकोर्ट ने रखा फैसला सुरक्षित