कुवैत से आज राजधानी पहुंचेंगे सैकड़ों यात्री, थ्री ईएमई सेंटर में किया जाएगा क्वारंटाइन | Hundreds of passengers will reach the capital today from Kuwait Quarantine will be done in three EME centers

कुवैत से आज राजधानी पहुंचेंगे सैकड़ों यात्री, थ्री ईएमई सेंटर में किया जाएगा क्वारंटाइन

कुवैत से आज राजधानी पहुंचेंगे सैकड़ों यात्री, थ्री ईएमई सेंटर में किया जाएगा क्वारंटाइन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : May 11, 2020/3:31 am IST

भोपाल । कुवैत में फंसे 400 भारतीयों को विशेष विमान से भोपाल लाया जाएगा। वायु सेना के दो विशेष विमान यात्रियों को लेकर आएंगे। पहला विमान सोमवार को जबकि दूसरा विमान मंगलवार को आएगा। सभी यात्रियों को इन्हें बैरागढ़ स्थित थ्री ईएमई सेंटर में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें-12 मई से आंशिक रेल सेवा शुरू, आज शाम 4 बजे कर सकेंगे से बुकिंग, चेकअप के

जिला प्रशासन ने कुवैत से लौट रहे सभी भारतीयों की स्क्रीनिंग, सैंपलिंग और मरीज के पॉजिटिव निकलने पर उनके इलाज की तैयारियां शुरू कर दी है। एयरपोर्ट अफसरों ने बताया कि कुवैत से आ रही फ्लाइट की लैंडिंग के बाद यात्रियों की जांच मेडिकल की टीम करेगी।

ये भी पढ़ें-जबलपुर में 4 नए मरीजों की पुष्टि और दो की मौत, ग्वालियर में भी मिले 4 कोरोना संक्रमित

इसके बाद ही उन्हें थ्री ईएमई सेंटर में बने क्वारंटाइन सेंटर में भेजा जाएगा। पहला सैंपल भोपाल एयरपोर्ट पर फ्लाइट से उतरने के बाद लिया जाएगा। दूसरा सैंपल पांचवें दिन एवं तीसरा सैंपल 14वें दिन होगा। यह जानकारी थ्री ईएमई सेंटर से कलेक्टर को लिखी गई चिट्ठी में दी गई है।