भारत में पिछले 24 घंटे के भीतर मिले 4213 नए कोरोना मरीज, डिस्चार्ज नीति में किया बदलाव | In last 24 hours, there were 4213 new cases & 1559 recoveries.

भारत में पिछले 24 घंटे के भीतर मिले 4213 नए कोरोना मरीज, डिस्चार्ज नीति में किया बदलाव

भारत में पिछले 24 घंटे के भीतर मिले 4213 नए कोरोना मरीज, डिस्चार्ज नीति में किया बदलाव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : May 11, 2020/11:13 am IST

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 17 मई तक लॉक डाउन कर दिया है। बावजूद इसके हालात काबू से बाहर होते नजर आ रहा है। देश के कई राज्यों में रोजाना सैकड़ों संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। आज भी पूरे भारत में 4213 नए मामले सामने आए हैं।

Read More: पूर्व सीएम अजीत जोगी का कुशलक्षेम जानने अस्पताल पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, की जल्द स्वस्थ होने की कामना

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 4213 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1559 लोग ठीक भी हुए हैं। भारत में अब रिकवरी रेट अब 31.15 प्रतिशत हो चुका है। देश में अब तक 20917 लोग ठीक हो चुके हैं और 44029 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। देशभर में संक्रमित मामलों की कुल संख्या 67152 है।

Read More: मजदूरों को गुजारा करने के लिए 5000 रु देगी दिल्ली सरकार, 15 मई से शुरु होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

उन्होंने आगे बताया कि डिस्चार्ज नीति को बदल दिया गया है, क्योंकि कई देशों ने अपनी नीति में टेस्ट-आधारित रणनीति और समय-आधारित रणनीति में बदलाव किए हैं। हमने भी इस आधार पर बदलाव किए हैं।

Read More: श्रम कानून में बदलाव, राहुल गांधी ने कहा- मानवाधिकारों को रौंदने, श्रमिकों के शोषण का बहाना नहीं हो सकता

इस दौरान गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलीला श्रीवास्तव ने बताया कि गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों से अनुरोध किया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी हालात में प्रवासी श्रमिक सड़क और रेलवे पटरी का सहारा न लें, अगर वे ऐसा करते पाए जाते हैं तो उनके लिए बस या ट्रेन द्वारा यात्रा की व्यवस्था की जाए। प्रवासी श्रमिकों के लिए चलाई गई विशेष ट्रेनों के माध्यम से 5 लाख से अधिक लोगों को उनके राज्यों में पहुंचाया जा चुका है। अब तक 468 विशेष ट्रेनें चली हैं, जिसमें से कल 10 मई को 101 ट्रेनें चली थी।

Read More: श्रम कानून में बदलाव, राहुल गांधी ने कहा- मानवाधिकारों को रौंदने, श्रमिकों के शोषण का बहाना नहीं हो सकता