विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर इन कांग्रेस प्रवक्ताओं को सौंपी गई मीडिया प्रबंधन की जिम्मेदारी, देखिए नाम | In view of the assembly by-elections, the responsibility of media management entrusted to these Congress spokespersons, see name

विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर इन कांग्रेस प्रवक्ताओं को सौंपी गई मीडिया प्रबंधन की जिम्मेदारी, देखिए नाम

विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर इन कांग्रेस प्रवक्ताओं को सौंपी गई मीडिया प्रबंधन की जिम्मेदारी, देखिए नाम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : May 24, 2020/3:38 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने आगामी विधानसभा उपचुनाव हेतु कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रवक्ताओं को निम्नलिखित चुनाव क्षेत्रों में मीडिया प्रबंधन हेतु दायित्व दिया गया है।

ये भी पढ़ें:  राज्य सरकार ने दी ढील, इन 3 जिलों को छोड़कर बिना पास के आवागमन कर स…

भूपेन्द्र गुप्ता उपाध्यक्ष को सांची एवं सुरखी, सैय्यद जाफर उपाध्यक्ष को अनूपपुर, अभय दुबे उपाध्यक्ष को आगर एवं हाटपीपल्या, नरेंन्द्र सलूजा अध्यक्षीय मीडिया समन्वयक सांवेर, सुआसरा तथा बदनावर और केके मिश्रा को ग्वालियर संभाग की सीटों पर जिम्मेदारी मिली है।

ये भी पढ़ें: गोवा में फँसे सुकमा के 169 मज़दूरों के लिए मंत्री लखमा ने भेजी बसें…

वहीं के के मिश्रा के साथ प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा, राम पांडे एवं रवि सक्सेना को सहयोग के लिए शामिल किया गया है। ये पदाधिकारी संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत समस्त प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रनिक मीडिया से संपर्क में रहेंगे एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से संपर्क में रहेंगे। स्थानीय स्तर पर प्रेस कान्फ्रेंस, वीडियो कांन्फ्रेंस के माध्यम से संपर्क बनायेंगे। कांग्रेस पार्टी द्वारा माईक्रो मेनेजमेंट किया जायेगा।

ये भी पढ़ें: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का दिग्विजय पर पलटवार, बोले ‘जब सगे भाई ब…