प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में बढ़ोतरी ‘‘ अस्थाई’’, महामारी के दौरान भीड़-भाड़ को रोकने के लिए उठाया गया कदम: रेलवे | Hike in platform ticket prices "temporary", steps taken to check congestion during epidemics: Railways

प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में बढ़ोतरी ‘‘ अस्थाई’’, महामारी के दौरान भीड़-भाड़ को रोकने के लिए उठाया गया कदम: रेलवे

प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में बढ़ोतरी ‘‘ अस्थाई’’, महामारी के दौरान भीड़-भाड़ को रोकने के लिए उठाया गया कदम: रेलवे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : March 5, 2021/11:54 am IST

नयी दिल्ली,पांच मार्च (भाषा) रेलवे ने शुक्रवार को कहा कि कुछ स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में हाल में की गई बढोतरी ‘‘अस्थाई’’ है और कोरोना वायरस संक्रमण के कारण भीड़-भाड़ को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

Read More: जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला कलेक्टर ने ली Crisis Management की बैठक, दिए ये निर्देश

हाल ही में कुछ स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 50 रुपए तक बढ़ाई गई है।

रेलवे ने कहा कि कम दूरी वाली यात्रा के टिकट के दामों में बढ़ोतरी का भी मकसद महामारी के दौरान लोगों को गैर जरूरी यात्रा करने से रोकना है।

रेलवे ने कहा, ‘‘ कुछ स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमतों में हाल में की गई बढोतरी ‘‘अस्थाई’’ कदम है और इसका मकसद भीड़-भाड़ के जरिए संक्रमण को फैलने से रोकना है। ऐसा केवल कुछ स्टेशनों में किया गया है जहां ज्यादा भीड़-भाड़ हो रही थी।’’

Read More: फूलों की खेती से बदली किसान की तकदीर, हो रही बंपर आमदनी

रेलवे ने कहा कि मुंबई डिविजन के 78 में से केवल सात स्टेशनों में दाम बढ़ाए गए हैं।

उसने कहा कि स्टेशन पर भीड़-भाड़ को कम करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाने की शक्ति प्रमंडल रेलवे प्रबंधकों के पास 2015 से है।

रेलवे ने कहा कि इसमें कोई नयी बात नहीं है और यह प्रक्रिया कई वर्षों से है लेकिन इसका इस्तेमाल कभी कभी ही किया जाता है।

Read More: युवक ने आरक्षक के घर में घुसकर बेरहमी से पीटा, कुत्ते को शौच कराने को लेकर हुआ था विवाद

 
Flowers