नहर में यात्री बस गिरने से मरने वालों की संख्या पहुंची 48, रेस्क्यू रुका, कल सुबह दोबारा शुरू होगा रेस्क्यू ऑपरेशन | Increase No of Death 48 in Sidhi Bus Accident

नहर में यात्री बस गिरने से मरने वालों की संख्या पहुंची 48, रेस्क्यू रुका, कल सुबह दोबारा शुरू होगा रेस्क्यू ऑपरेशन

नहर में यात्री बस गिरने से मरने वालों की संख्या पहुंची 48, रेस्क्यू रुका, कल सुबह दोबारा शुरू होगा रेस्क्यू ऑपरेशन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : February 16, 2021/2:03 pm IST

सीधी: सीधी में नहर में बस गिरने से हुए हादसे में अब तक 48 लोगों के शव बरामद हुए हैं, वहीं, 7 लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया है। बताया गया कि बस में करीब 60 लोग सवार थे, जिनमें कई नर्सिंग छात्राएं भी शामिल हैं। फिलहाल NDRF और SDRF की टीम ने रेस्क्यू रोक दिया और कल सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।

Read More: राहुल गांधी के दौरे से पहले दो दिन में दो कांग्रेस विधायकों ने दिया इस्तीफा, अल्पमत में पहुंची कांग्रेस सरकार

मिली जानकारी के अनुसार सीधी से समना जा रही एक बस अनियंत्रत होकर नहर में जा गिरी। हादसे में अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है। यह नहर करीब 20 गहरी और 20 फिट चौड़ी है, जिसमें बस पूरी तरह से डूब गई। इस बड़ी नहर में काफी तेज पानी बह रहा था, जिसमें अभी कई लोग बहकर दूर तक चले गए थे।

Read More: 8 हजार रुपए सस्ता बिक रहा है सोना, आज हुआ कीमतों में बदलाव, जानिए आज का भाव