देश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 12 हजार के पार, 414 की हो चुकी है मौत | India's total number of Coronavirus positive cases rises to 12,380

देश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 12 हजार के पार, 414 की हो चुकी है मौत

देश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 12 हजार के पार, 414 की हो चुकी है मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : April 16, 2020/7:30 am IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के 1118 मामले सामने आने के बाद अब ये आंकड़ा अब 12 हजार के पार हो गया है।

 

पढ़ें- लॉकडाउन का उल्लंघन : मॉर्निंग वाक् पर​ लोगों से पुलिस ने सजा के तौर…

इसमें 10,477 सक्रिय मामले और वहीं, 1489 ऐसे केस हैं, जिनमें संक्रमित व्‍यक्ति पूरी तरह से ठीक होकर अस्‍पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से देशभर में 414 लोगों की मौत हो चुकी है।

पढ़ें- राजस्थान में आज 25 नए पॉजिटिव केस मिले, राज्य में अब कोरोना संक्रमि…

देश में महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। यहां संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2916 पहुंच गया है, वहीं 187 लोगों की मौत हो चुकी है। हांलाकि, 295 लोग संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं।

पढ़ें- तबलीगी जमात से जुड़े 11 विदेशियों को जेल भेजा गया, वीजा नियमों के ग…

तेजी से बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कई हॉटस्‍पॉट क्षेत्रों में पाबंदियां बढ़ा दी हैं। इस बीच देश में भी लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया है। ऐसे में आने वाले दिनों में हालात सामान्‍य होने की उम्‍मीद है।

पढ़ें- बांद्रा स्टेशन पर भीड़ एकत्र करने के मामले में गिरफ्तारी, मजदूरों क…

दूसरे नंबर पर दिल्ली है यहां अब तक 1578 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, 32 लोगों की मौत भी हो चुकी है। तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों की वजह से संक्रमित लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।