विधानसभा में गरमाया धमतरी में आयुर्वेदिक अस्पताल के संचालन का मुद्दा, नेता प्रतिपक्ष ने कहा- शव पड़े रहता है और पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाता | Issue of operation of Ayurvedic Hospital, Leader of Opposition said- dead body remains post mortem

विधानसभा में गरमाया धमतरी में आयुर्वेदिक अस्पताल के संचालन का मुद्दा, नेता प्रतिपक्ष ने कहा- शव पड़े रहता है और पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाता

विधानसभा में गरमाया धमतरी में आयुर्वेदिक अस्पताल के संचालन का मुद्दा, नेता प्रतिपक्ष ने कहा- शव पड़े रहता है और पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : February 24, 2021/6:43 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन धमतरी में आयुर्वेदिक अस्पताल के संचालन का मुद्दा सदन में गरमाया हुआ है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सदन में कहा कि कई बार शव पड़े रहता है लेकिन पोस्टमार्टम नहीं हो पाता। इससे परिवार के लोग द्रवित हो जाते हैं।

Read More News: 17 गांव के बाद अब गायब हुआ तालाब का 4 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र! रसूखदारों को फायदा पहुंचाने रचा गया षडयंत्र?

इस बीच सदन में विधायक कृष्णमूर्ति बांधी ने शासन को मोबाइल पोस्टमार्टम की यूनिट तैयार करने के सुझाव दिए। विधायक बांधी ने कहा कि कई बार डेढ़ सौ किमी तक शव को लेकर जाना पड़ता है। इससे बड़ी तकलीफ होती है। इस पर मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि यह सुझाव नया है। आगे कहा कि कितना व्यावहारिक है इस पर विचार किया जाएगा।

Read More News:  जहां-जहां पांव पड़े राहुल गांधी के, तहां-तहां कांग्रेस का बंटाधार, उत्तर को मुक्त कर चले दक्षिण की ओर:

बजट सत्र के तीसरे दिन आज विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव की ग्राह्यता को लेकर चर्चा हुई। कल लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर प्रस्ताव लाया गया था। सदन में नेताप्रतिपक्ष को बोलने का समय नहीं दिए जाने पर आज BJP सदस्यों ने कोई भी प्रश्न नहीं पूछने की घोषणा की है। वहीं आज मंत्री रविन्द्र चौबे ने भरोसा दिलाया तो BJP सदस्य चर्चा में शामिल हुए।

Read More News: यहां घटना होने से पहले पहुंची पुलिस, बचा लिया महिला और दो बच्चों को फांसी के फंदे से