छत्तीसगढ़ का झिलमिली थाना देश का चौथा उत्कृष्ट थाना, मुख्यमंत्री भूपेश ने बघेल कहा- राज्य के ​लिए गर्व का विषय | Jhilmili police station of Chhattisgarh, the fourth excellent police station of the country, cm Bhupesh said - pride for the state

छत्तीसगढ़ का झिलमिली थाना देश का चौथा उत्कृष्ट थाना, मुख्यमंत्री भूपेश ने बघेल कहा- राज्य के ​लिए गर्व का विषय

छत्तीसगढ़ का झिलमिली थाना देश का चौथा उत्कृष्ट थाना, मुख्यमंत्री भूपेश ने बघेल कहा- राज्य के ​लिए गर्व का विषय

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : December 3, 2020/7:11 am IST

रायपुर। उत्कृष्ट पुलिस थाने 2020 भारत सरकार ने घोषित किया है। देश के 10 शीर्ष थानों में छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के झिलमिली थाने ने चौथा स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बधाई दी है।

Read More News: सीएम भूपेश बघेल ने दुर्ग में किया लोक कला मार्ग का लोकार्पण, दादा-दादी नाना-नानी पार्क में पंथी, सुआ और राऊत नाच की झांकी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020 के ‘उत्कृष्ट थाना सम्मान’ में सूरजपुर जिला के झिलमिली थाने को देश में चौथा स्थान मिलना हम सबके लिए गर्व का विषय है। आप सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं।

Read More News: ‘घोषित अपराधी’ करार दिए गए पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने लिया बड़ा 

भारत सरकार के गृह मंत्रालय के द्वारा उत्कृष्ट थाना को लेकर पूरे भारतवर्ष में सर्वे कराया था और इनमें से 10 शीर्ष पुलिस थानों की रैंकिंग की गई है। इसके लिए पहले थानों में डाटा विश्लेषण, सीधी परख और मिले फीडबैक के आधार पर रैंकिंग प्रक्रिया के तहत सर्वश्रेष्ठ कार्य प्रदर्शन करने वाले थानों की संक्षिप्त सूची तैयार की गई। जिसमें थाना की साफ-सफाई, रंग-रोगन, कैम्प सुरक्षा प्रबंध, पब्लिक बिहेवियर, क्वीक रिस्पांस, रिकार्ड संधारण, सीसीटीएनएस व अपराधों के समाधान के आधार पर बनाई गई।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020 के &#39;उत्कृष्ट थाना सम्मान&#39; में सूरजपुर जिला के झिलमिली थाने को देश में चौथा स्थान मिलना हम सबके लिए गर्व का विषय है।<br><br>आप सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं। <a href=”https://t.co/fx6gamZM2C”>https://t.co/fx6gamZM2C</a></p>&mdash; Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) <a href=”https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1334379928150704129?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 3, 2020</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

Read More News: राजधानी में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, तीन युवतियों और दो युवक मिले संदिग्ध अवस्था में

गृह मंत्रालय ने उत्कृष्ट थाना को लेकर कराए गए सर्वे में वर्ष 2019-20 नेशनल क्राइम ब्यूरो के तय मानकों पर जिले के थाना झिलमिली ने देश के सर्वश्रेष्ठ थाना केटेगरी में चौथा स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने आईजी सरगुजा रतनलाल डांगी व पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा तथा जिले के पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी है।

Read More News:  वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन के निधन पर प्रदेश भाजपाध्यक्ष विष्णुदेव साय और नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने जताया शोक

पुलिस अधीक्षक कुकरेजा ने कहा कि यह गौरव का क्षण है कि छत्तीसगढ़ पुलिस के सूरजपुर जिले के थाना झिलमिली को देशभर के सर्वश्रेष्ठ थानों में चौथा स्थान हासिल हुआ है। उन्होंने इसके लिए एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज, थाना प्रभारी झिलमिली चित्ररेखा साहू सहित थाने के कर्मचारियों को बधाई दी है।

Read More News: बंदूक की नोक पर लूट की कोशिश, जान की परवाह किए बगैर लुटेरों से भिड़ गई महिला, दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे