ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को लिखा पत्र, SAIL के यार्ड को ग्वालियर से शिफ्ट नहीं करने का किया आग्रह | Jyotiraditya Scindia Wrote Latter to Union Minister Dharmendra Pradhan to Stop Shifting SAIL Yard From Gwalior

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को लिखा पत्र, SAIL के यार्ड को ग्वालियर से शिफ्ट नहीं करने का किया आग्रह

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को लिखा पत्र, SAIL के यार्ड को ग्वालियर से शिफ्ट नहीं करने का किया आग्रह

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : December 31, 2020/5:19 pm IST

ग्वालियरः राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया सेल के यार्ड को ग्वालियर में रखने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि 44 साल पुराने यार्ड के जरिए अंचल की 30 से अधिक फैक्ट्रियों एवं 150 बड़े कारोबारियों को 2 हजार टन स्टील आपूर्ति होता है। यार्ड को शिफ्ट किए जाने से वे परेशान हो जाएंगे। बता दें कि सेल ने ग्वालियर यार्ड को हटाकर कानपुर भेजने का निर्णय किया है।

Read More: आबकारी विभाग ने हुक्का बार में दबिश देकर नशे में धुत्त 6 युवकों को दबोचा, हो रही थी New Year पार्टी

अपने पत्र में सिंधिया ने लिखा है कि इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान ग्वालियर स्थित स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के यार्ड को ग्वालियर से नहीं हटाये जाने के संबंध में आकर्षित करना चाहता हूं। मुझे अवगत कराया गया है कि स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के यार्ड को ग्वालियर से हटाकर कानपुर भेजे जाने का निर्णय लिया गया है व ग्वालियर स्थित यार्ड की सभी गतिविधियां बंद कर दी गई है। ठेकेदारों के कॉन्ट्रेक्ट भी रिन्यू नहीं किए जा रहे हैं।

Read More: कोरोना वैक्सीनेशन के लिए राज्य का कोई भी शख्स करा सकता है रजिस्ट्रेशन, ओपन रहेंगे कोविड पोर्टल

मैं आपको अवगत कराना चाहता हूं कि ग्वालियर स्थित यार्ड की गतिविधियों बंद होने से ग्वालियर अंचल के कारोबारी एवं उद्योगपति परेशान हैं, क्योकि सेल को ग्वालियर स्थित यार्ड से अंचल की 30 से अधिक फैक्ट्रियों एवं 150 बड़े कारोबारियों को प्रतिमाह लगभग 2000 टन स्टील की आपूर्ति की जाती है। यदि यह बंद किया गया तो व्यापारियों एवं उद्योगपतियों को स्टील की आपूर्ति हेतु देश के अन्य राज्यों पर निर्भर रहना पड़ेगा, जिससे उन्हें स्टील महगे दामों पर प्राप्त करनी होगी।

Read More: Jio ने ग्राहकों को दिया नए साल का गिफ्ट, किसी भी नंबर पर लोकल कॉल्स फ्री

अतः मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप 44 साल पुराने इस यार्ड को ग्वालियर में ही यथावत रखे जाने के सबध में सनुभूतिपूर्वक विधार करेंगे और संबंधों को इस संबंध में आदेश करेंगे ।

Read More: प्रदेश में 31 दिसंबर तक 49.97 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी, अब तक 12.88 लाख किसानों ने बेचा धान