कमलनाथ कैबिनेट की बैठक खत्म, मंत्रियों के साथ की हार की समीक्षा | Kamal Nath Cabinet meets meeting, ministers meet review of defeat

कमलनाथ कैबिनेट की बैठक खत्म, मंत्रियों के साथ की हार की समीक्षा

कमलनाथ कैबिनेट की बैठक खत्म, मंत्रियों के साथ की हार की समीक्षा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : May 26, 2019/8:36 am IST

भोपाल। कमलनाथ कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में सीएम कमलनाथ ने मंत्रियों के साथ लोकसभा चुनाव में करारी हार की समीक्षा की है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कर्जमाफी के मुद्दे पर भी मंत्रियों से फीडबैक लिया है। हालांकि सोमवार को फिर कमलनाथ कैबिनेट की औपचारिक बैठक होगी।

ये भी पढ़ें: गर्मी के दिनों में खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, बच्चों को फिटनेस के प्रति किया जा रहा 

बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ मंत्रालय में कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक ली है। लोकसभा चुनाव में राज्य के 29 सीटों में केवल 1 सीट मिलने के बाद सीएम कमलनाथ मंत्रियों से हार पर मंथन कर रहे हैं। कमलनाथ सभी से फीडबैक ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें: करणी सेना ने दी आंदोलन की चेतावनी, ‘सवर्णों को नहीं मिला 10 फीसदी आरक्षण का लाभ’

मध्यप्रदेश में मोदी की आंधी में कांग्रेस के बड़े दिग्गज भी उखड़ गए। भोपाल से दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे नेता भी निपट गए। इसी हार पर कमलनाथ ने विधायकों की बैठक बुलाई है। हार पर मंथन के साथ कहां चूक हुई इस पर मंत्रियों से सवाल-जवाब का दौर चल रहा है।