9 मई से पूरे प्रदेश में 15 दिनों का लॉकडाउन, सिर्फ इन सेवाओं को रहेगी छूट, गोवा सरकार ने जारी किया निर्देश | Lockdown: 9 days lockdown in entire state from May 9, only these services will be exempted, Goa government issued directive

9 मई से पूरे प्रदेश में 15 दिनों का लॉकडाउन, सिर्फ इन सेवाओं को रहेगी छूट, गोवा सरकार ने जारी किया निर्देश

9 मई से पूरे प्रदेश में 15 दिनों का लॉकडाउन, सिर्फ इन सेवाओं को रहेगी छूट, गोवा सरकार ने जारी किया निर्देश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : May 7, 2021/2:08 pm IST

पणजी: देशभर में कोरोना संक्रमण ने जमर तबाही मचाई है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग राज्यों से दो लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर मौत के डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। हालात को देखते हुए राज्यों की सरकारों ने शहरों में लॉकडाउन लगा दिया है। इसी बीच खबर आ रही है कि गोवा में भी रविवार से 15 दिनों का लॉकडाउन लागू किया जाएगा। हालांकि इस दौरान प्रशासन ने जरूरी सेवाओं को छूट दी है।

Read More: दो जिलों में लगाई जाएंगी सीटी स्कैन मशीनें, सिंधिया की मांग पर सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ने दी सहमति

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की ओर से जारी निर्देश के अनुसरा रविवार 9 मई सुबह नौ बजे से 15 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया गया है। इस दौरान प्रशासन ने सुबह 7 बजे से 1 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है।

Read More: जल संकट: कोरोना से बचे तो प्यासे मर जाएंगे! तीन किलोमीटर दूर से लाना पड़ता है पानी, लॉकडाउन में घर से निकलने को मजबूर 

जारी निर्देश के अनुसार लॉकडाउन के दौरान मेडिकल सप्लाई समेत आवश्यक सेवाओं को अनुमति रहेगी। किराने की दुकानों को सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक खुलने की अनुमति रहेगी। रेस्तरां से खाना ले जाने की अनुमति सुबह सात से शाम सात बजे कर रहेगी।

Read More: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह