बाबा के जयकारों के साथ खुल गए भगवान बद्रीनाथ के कपाट, ब्रह्ममुहूर्त में हुई पूजा, देखें वीडियो | Lord Badrinath's doors opened with Baba's cheers, worship performed at Brahmamuhurta

बाबा के जयकारों के साथ खुल गए भगवान बद्रीनाथ के कपाट, ब्रह्ममुहूर्त में हुई पूजा, देखें वीडियो

बाबा के जयकारों के साथ खुल गए भगवान बद्रीनाथ के कपाट, ब्रह्ममुहूर्त में हुई पूजा, देखें वीडियो

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : May 18, 2021/3:26 am IST

बदरीनाथ, उत्तराखंड। उत्तराखंड में भगवान विष्णु के आठवें बैकुंठ बद्रीनाथ धाम के कपाट आज मंगलवार को ब्रह्ममुहूर्त में पुष्य नक्षत्र और वृष लग्न में 4 बजकर 15 मिनट पर खोल दिए गए। देवस्थानम बोर्ड की ओर से धाम के कपाटोद्घाटन की जोरदार तैयारियां की गई थीं। ग्रीष्म काल में निरंतर भगवान बद्रीनाथविशाल की पूजा-अर्चना होगी। इस मौके पर मंदिर और मंदिर मार्ग को श्री बद्री-केदार पुष्प सेवा समिति की ओर से लगभग 20 क्‍व‍िंटल फूलों से सजाया गया था‌। वहीं सुबह तीन बजे से ही कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Portals of Uttarakhand&#39;s Badrinath temple open with rituals today <a href=”https://t.co/nYmnpoUJov”>pic.twitter.com/nYmnpoUJov</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1394477515440152579?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 18, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

Read More News: 25 मई से ऑनलाइन होगी स्नातक और स्नाकोत्तर के फाइनल ईयर की परीक्षाएं, अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी ने जारी की अधिसूचना

कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंदिर के हक-हकूकघारियों के साथ ही धर्माधिकारी, आचार्य ब्राह्मणों को ही धाम में जाने की अनुमति दी गई। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण चार धाम यात्रा स्थगित कर दी गई है। ऐसे में मैं सभी से प्रार्थना करता हूं लोग घर में रहकर ही पूजा करें।