जम्मू कश्मीर में जवानों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में मारे गए दो खूंखार आतंकी | Major successes in J & K, two dreaded terrorists killed in encounter

जम्मू कश्मीर में जवानों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में मारे गए दो खूंखार आतंकी

जम्मू कश्मीर में जवानों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में मारे गए दो खूंखार आतंकी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : January 13, 2019/3:27 am IST

नई दिल्ली। जम्मू कश्मी के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरते हुए मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। काटापोरा इलाके में आतंकियों की मूवमेंट की सूचना पर फोर्स ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। आतंकियों को सुरक्षाबलों के सर्च ऑपरेशन की जैसे भी भनक लगी। मकान की आड़ लेकर जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में सेना ने दो आतंकियों को मौके पर ही ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों में मोस्ट वॉन्टेड आतंकी जीनत-उल-इस्लाम के भी शामिल होने की आशंका है। सेना ने मौके से एके-47 राइफल के साथ अन्य सामान बरामद की है।

पढ़ें-अहमद पटेल के राज्यसभा चुनाव के खिलाफ याचिका पर गुजरात हाईकोर्ट ने तय किए 6 मु…

सेना के इस ऑपरेशन के दौरान कुछ उपद्रवियों ने आतंकियों को भगाने के लिए इलाके में हिंसक प्रदर्शन भी शुरू कर दिए। इसके बाद इलाके में इंटरनेट सेवाओं को बैन करते हुए सीआरपीएफ ने उपद्रवियों को आंसू गैस के गोले दागकर खदेड़ा। इसके बाद रात करीब 9 बजे सेना ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया, जिसके बाद यहां बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू किए गए।

पढ़ें-सीमेंट फैक्ट्री में विस्फोट, 9 लोग घायल, तीन की हालत गंभीर

आपको बतादें जम्मू-कश्मीर में 2018 में कुल 311 आतंकी मारे गए हैं। यह करीब पिछले एक दशक में राज्य में मारे जाने वाले आतंकियों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 2010 में 232 आतंकी मारे गए थे।