राजस्थान के बीकानेर में भारतीय वायुसेना का मिग-21 क्रैश, पायलट सुरक्षित | MiG-21 Crash of Indian Air Force in rajasthan

राजस्थान के बीकानेर में भारतीय वायुसेना का मिग-21 क्रैश, पायलट सुरक्षित

राजस्थान के बीकानेर में भारतीय वायुसेना का मिग-21 क्रैश, पायलट सुरक्षित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : March 8, 2019/10:37 am IST

राजस्थान। राजस्थान के बीकानेर जिले में शोभा सर की धानी इलाके में शुक्रवार दोपहर भारतीय वायु सेना का एक MIG-21 जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रहा।

पढ़ें-दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने धनुष तोप तैयार, किया जाएगा सेना के हवाले

सूत्रों के अनुसार, मिग -21 एक नियमित मिशन पर उड़ान भरी। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि प्रारंभिक सूचनाओं से पता चलता है कि विमान एक पक्षी से टकराने के बाद कुछ तकनीकी समस्या की वजह से हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

पढ़ें-भारत-रूस के बीच बड़ा समझौता, तीसरी परमाणु संचालित पनडुब्बी लेगा भारत

आपको बतादें MIG-21 बाइसन हाल ही में ख़बरों में रहा है क्योंकि 27 फरवरी को मिग-21 ने पाकिस्तानी F-16 युद्धक विमान को मार गिराया था। विंग कमांडर अभिनंदन, जो मिग -21 उड़ा रहे थे, उन्होंने F-16 को मार गिराया था। लेकिन इस दौरान उनका मिग-21 भी क्रैश हो गया था। भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविर पर हवाई हमलेकरने के एक दिन बाद पाकिस्तान भारतीय सीमाओं मं घुसपैठ की कोशिश की थी। मिग -21 सभी भारतीय वायुसेना के लड़ाकू जेटों में सबसे अधिक दुर्घटना-ग्रस्त रहा है।