किराए के मकान की पुताई से लेकर नल की टोटी तक कौन बदलवाएगा, आदर्श किराएदारी अधिनियम में किया गया तय.. जानिए | Model Rent Act 2020

किराए के मकान की पुताई से लेकर नल की टोटी तक कौन बदलवाएगा, आदर्श किराएदारी अधिनियम में किया गया तय.. जानिए

किराए के मकान की पुताई से लेकर नल की टोटी तक कौन बदलवाएगा, आदर्श किराएदारी अधिनियम में किया गया तय.. जानिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : September 16, 2020/4:21 am IST

भोपाल। राजधानी समेत पूरे प्रदेश में केंद्र का आदर्श किराएदारी अधिनियम-2020 (एमटीए) अगले माह लागू हो सकता है। पहली बार मकान मालिकों और किराएदारों के बीच लिखित अनुबंध के साथ ही किराया तय होने से लेकर हर बड़ी से छोटी जिम्मेदारी तक तय होगी।

पढ़ें- निजी अस्पताल के ​सफाई कर्मी ने कोरोना संक्रमित युवत…

ये भी साफ रहेगा कि मकान या फ्लैट की पुताई कौन करवाएगा तो नल की टोटी से लेकर वॉश बेसिन और पंखे या खराब स्विच कौन बदलवाएगा।

पढ़ें- प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिन पर सुबह 11 बजे 70 देशों में एक साथ होगा पीएम मोदी की डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण

इसके बाद भी मकान मालिक और किराएदार के बीच किसी भी तरह का विवाद होने पर किराया प्राधिकरण और किराया न्यायालय सुनवाई करेगा। केंद्र की मंशा है कि नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में एक साथ अधिनियम को लागू किया जाए। वहीं प्रदेश में पहले शहरी क्षेत्र में अधिनियम लाया जाएगा।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के इन क्षेत्रों में 17 से 23 सितंबर तक रह…

केंद्र की मंशा इसे अक्टूबर में ही लागू करने की है।

मकान मालिक का काम

• मकान, दरवाजे, खिड़की की पेटिंग।

• नलों के पाइप की मरम्मत और बदलवाना।

• इलेक्ट्रिक वायरिंग और बड़े बिजली से जुड़े काम। किराएदार की जिम्मेदारी

• नल वॉशर और नलों को बदलना।

• टॉयलेट, वॉश बेसिन, गीजर, बॉथ टब, नाली सफाई जैसे कार्य।

• इलेक्ट्रिक सॉकेट, स्विच, पंखे और छोटे बिजली उपकरणों का मेंटनेंस।

 
Flowers