रायपुर कोर्ट में दिन-दहाड़े लूट, वरिष्ठ अधिवक्ता को धक्का दे मोबाइल ले भागे लुटेरे | mugging in Raipur court

रायपुर कोर्ट में दिन-दहाड़े लूट, वरिष्ठ अधिवक्ता को धक्का दे मोबाइल ले भागे लुटेरे

रायपुर कोर्ट में दिन-दहाड़े लूट, वरिष्ठ अधिवक्ता को धक्का दे मोबाइल ले भागे लुटेरे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : June 4, 2019/8:22 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे अब दिन दहाड़े कोर्ट जैसी जगह में भी लूट-पाट करने से नहीं झिझक रहे हैं। मंगलवार को जिला अदालत में ही लुटेरों ने एक वरिष्ठ अधिवक्ता का ही मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर रोजाना की तरह कि कोर्ट में अदालती कार्यवाही जारी थी और वकीलों-मुवक्किलों की आवाजाही चल रही थी। इसी दौरान JMFC भास्कर के न्यायालय के नजदीक आरोपियों ने वरिष्ठ अधिवक्ता राजपाल को धक्का दिया और उनका मोबाइल छीन कर फरार हो गए। हालांकि घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।  

यह भी पढ़ें : सीएम बघेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, किसान, बिजली और हार पर कही ये बड़ी बात.. जानिए 

बता दें कि इससे पहले बीती रात राजधानी में गोलीकांड भी हुआ था। राजधानी के संतोषी नगर इलाके में लेनदेन के मामले में आलम नामक आरोपी ने जावेद नाम के युवक पर कट्टे से गोली चला दी थी, जिससे जावेद गंभीर रुप से जख्मी हो गया। हालांकि पुलिस ने मंगलवार सुबह आरोपी आलम को भिलाई से गिरफ्तार कर लिया।