पुलिस करती रही इंतजार लेकिन बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे मुकेश गुप्ता, वकील बोले- नहीं मिली पेशी की जानकारी | Mukesh Gupta not Present to registers his statement

पुलिस करती रही इंतजार लेकिन बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे मुकेश गुप्ता, वकील बोले- नहीं मिली पेशी की जानकारी

पुलिस करती रही इंतजार लेकिन बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे मुकेश गुप्ता, वकील बोले- नहीं मिली पेशी की जानकारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : July 5, 2019/1:29 pm IST

रायपुरः फोन टेपिंग मामले में निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता को ईओडब्ल्यू ने शुक्रवार को बयान दर्ज करवाने के लिए पेश होने को कहा था, लेकिन दिनभर पशोपेश की स्थिति बनी रही। अंततः शाम 5 बजे तक मुकेश गुप्ता बयान दर्ज करवाने नहीं आए। वहीं, दूसरी ओर उनके वकील अमीन खान का कहना है कि मुकेश गुप्ता को बयान के लिए बुलाए जाने की जानकारी नहीं है।

Read More: अधिकारी और नेताओं को फोनकर युवक बोला- गॉड फादर बोल रहा हूं! 50 लाख दो वरना…

जबकि ईओडब्ल्यू के एसपी कल्याण एलेसेला ने बताया कि मुकेश गुप्ता को आज पेश होने के लिए कहा गया था। बता दें कि मुकेश गुप्ता पर फोन टेपिंग को लेकर जांच चल रही है। जिसे लेकिर वे बार-बार बयान के लिए ईओडब्ल्यू आना होता है। नहीं पहुंचे मुकेश ईओडब्ल्यू होना था पेश मुकेश गुप्ता बयान दर्ज करवाने नहीं पहुंचे हमें आज के पेशी तारीख की जानकारी नहीं- वकील आज पेश होने के लिए कहा गया था।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/eMA9Ooaquso” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>