देश का 'बही-खाता' पेश कर रही हैं निर्मला सीतारमण, जानिए बजट से जुड़ी रोचक बातें | Nirmala Sitharaman, presenting 'Book-Account' of the country, know the interesting things related to the budget

देश का ‘बही-खाता’ पेश कर रही हैं निर्मला सीतारमण, जानिए बजट से जुड़ी रोचक बातें

देश का 'बही-खाता' पेश कर रही हैं निर्मला सीतारमण, जानिए बजट से जुड़ी रोचक बातें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : July 5, 2019/5:28 am IST

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर रही हैं। इस बार पुराने नियमों को बदलते हुए बजट के दस्तावेजों को ब्रीफकेस में नहीं रखा गया है, बल्कि इसे एक लाल रंग की फाइल में रखा है। बजट का दस्तावेज लाल रंग के कपड़े से फोल्ड किया है। जिस पर अशोक चिन्ह भी दिख रहा है।

बजट से जुड़ी वो बात जो आपको जानना जरुरी

हर साल 20 लाख करोड़ निवेश की जरुरत, आदर्श किराया कानून बनाया जाएगा
लोगों को सस्ते ई वाहन मुहैया कराया जाएगा
परिवहन क्षेत्र में 2019-20 में विकास किया जाएगा
देश की जनता को घर देने का काम जारी है
खुदरा कारोबारियों के पेंशन देने पर विचार किया जाएगा
बिजली टैरिफ में बड़े सुधार की जरुरत है
59 मिनट में दुकानदारों को लोन मुहैया कराने की कोशिश
3 करोड़ दुकानदारों के लिए पेंशन की योजना
रेलवे में निजी भागीदारी बढ़ाई जाएगी

 
Flowers