अब स्वागत करने वालों से 20-20 रुपए लेंगे ये मंत्री, जानिए बड़ी वजह, बिजली की दर बढ़ाने के दिए संकेत | Now these ministers will take 20-20 rupees from the welcoming people, hinted at increasing the rate of electricity

अब स्वागत करने वालों से 20-20 रुपए लेंगे ये मंत्री, जानिए बड़ी वजह, बिजली की दर बढ़ाने के दिए संकेत

अब स्वागत करने वालों से 20-20 रुपए लेंगे ये मंत्री, जानिए बड़ी वजह, बिजली की दर बढ़ाने के दिए संकेत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : February 17, 2021/9:28 am IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बिजली बिल की दर बढ़ाने के संकेत दिए हैं। अपने बयान में मंत्री ने कहा कि खर्चा पड़ेगा, तो आमदनी के स्त्रोत ढूंढने होंगे। इस दौरान प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि मेरा निवेदन है, कि बिजली कम खर्च करें LED लगाएं।

Read More News: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 3 हजार से कम, आज 6 संक्रमितों की मौत

आगे कहा कि बिजली की दरें बढ़ेंगी, या बराबर रहेंगी। अभी प्रक्रिया भी है इसलिए बताया नहीं जा सकता है। अभी कैलकुलेशन चल रहा है, लेकिन जब तक टेबल पर ना आ जाए, इसलिए कुछ नही बोल सकता। उल्लेखनीय है कि इससे पहले मंत्री तोमर ने बिजली बिल बढ़ने को लेकर बयान दिया था। जिसके बाद मंत्री ने ताबड़तोड़ विद्युत केंद्रों का निरीक्षण किया। फिलहाल मंत्री अधिकारियों के साथ चर्चा कर जल्द ही निर्णय लेंगे।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>आपके बीच मेरी एक छोटी सी सकारात्मक पहल है|<br><br>&quot;आज से मैं माला नही पहनूँगा, मालाओ पर आने वाला खर्च आप किसी बेटी की शादी में दान करें, किसी असहाय का सहारा बने बस यही मेरा आपसे विनम्र आग्रह है&quot; <a href=”https://t.co/V28xNoiSwU”>pic.twitter.com/V28xNoiSwU</a></p>&mdash; Pradhuman Singh Tomar (@PradhumanGwl) <a href=”https://twitter.com/PradhumanGwl/status/1361924138181402626?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 17, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

Read More News: मौत की नहर…हादसे से कहर! शुरू हुई सियासत, कांग्रेस ने पूछा- 32 सीटर बस में क्षमता से अधिक लोग

स्वागत करने वालों से लेंगे 20-20 रुपए

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक और बड़ा फैसला लिया। मंत्री तोमर ने ऐलान किया है कि अब स्वागत करने वालों से माला नहीं पहनेंगे। माला के एवज में लोगों से 20-20 रुपए लेंगे। मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि बकायदा 20 रुपए की रसीद भी दी जाएगी। वहीं उस राशि को गरीब व्यक्ति के घर पर पहुंचाई जाएगी।

Read More News: चीख दबाने आरोपियों ने बजाया डीजे, कांग्रेस नेता के भतीजे के हत्या के मामले में पुलिस ने किया

 
Flowers