10वीं और 12वीं की परीक्षाएं एक माह के लिए स्थगित, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश | MPBSE, MP 10 Board, MP 12th Board, MP 10th-12th Board Exam, 10th and 12th examinations postponed for one month, Education Department issued order

10वीं और 12वीं की परीक्षाएं एक माह के लिए स्थगित, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

10वीं और 12वीं की परीक्षाएं एक माह के लिए स्थगित, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : April 26, 2021/5:54 pm IST

भोपालः कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को 1 माह के लिए स्थगित कर दिया है। वहीं, अन्य कक्षाओं को भी 1 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि परीक्षाएं 30 अप्रैल और 1 मई से होनी थी। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

Read More: चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ली प्रशासनिक अफसरों की बैठक, कहा- 7 दिनों के अंदर तोड़ना है कोरोना चेन

आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 12 हजार 686 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। दूसरी ओर 24 घंटे में 133 मरीजों की मौत उपचार के दौरान हो गई। वहीं आज 11 हजार 612 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

Read More: गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम भूपेश बघेल को फोन कर एक मई से होने वाले टीकाकरण के संबंध में ली जानकारी

प्रदेश में नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 92 हजार 533 हो गई है। वहीं मौत के आंकड़ों को देखें तो अब तक 5 हजार 221 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है। प्रदेश में अब तक 5 लाख 11 हजार 990 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। वहीं अब तक 4 लाख 14 हजार 235 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

Read More: छत्तीसगढ़ से लखनऊ जा रही आक्सीजन टैंकर अंबिकापुर के पास हुई ब्रेक डाउन, पिछले दो घंटे से जारी है सुधारने की कवायद