64,531 नए कोरोना पॉजिटिव के साथ देश में संक्रमितों की संख्या, 27 लाख 67 हजार के पार, 1092 ने तोड़ा दम | Number of infected in the country with 64,531 new corona positive

64,531 नए कोरोना पॉजिटिव के साथ देश में संक्रमितों की संख्या, 27 लाख 67 हजार के पार, 1092 ने तोड़ा दम

64,531 नए कोरोना पॉजिटिव के साथ देश में संक्रमितों की संख्या, 27 लाख 67 हजार के पार, 1092 ने तोड़ा दम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : August 19, 2020/4:54 am IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना का ब्रेक फेल हो गया है। रोजाना 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आने लगे हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 64,531 नए मामले सामने आए और 1092 मौतें हुईं।

पढ़ें- पुलिस विभाग में फिर फेरबदल, इस जिले में बदले गए इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, एएसआई और 31 पुलिसकर्मी.. देखिए

पढ़ें- युवती के पीएम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, परिजनों पर म…

देश में अब COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 27,67,274 है, जिसमें 6,76,514 सक्रिय मामले, 20,37,871 डिस्चार्ज/ विस्थापित मामले और 52,889 मौतें शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। 

पढ़ें- बिना शौचालय निर्माण के ही गांव को कर दिया था ओडीएफ …

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) के मुताबिक 18 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 3,17,42,782 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,01,518 सैंपल की टेस्टिंग सिर्फ मंगलवार को की गई। 

 
Flowers