शादी समारोह में 50 और शव यात्रा में 20 लोग ही हो सकेंगे शामिल, रेस्टॉरेंट में बैठकर खाने में लगी पाबंदी, निर्देश जारी | Only 50 people can attend the wedding ceremony and 20 people will be involved in the funeral procession, the ban on eating while sitting in the restaurant

शादी समारोह में 50 और शव यात्रा में 20 लोग ही हो सकेंगे शामिल, रेस्टॉरेंट में बैठकर खाने में लगी पाबंदी, निर्देश जारी

शादी समारोह में 50 और शव यात्रा में 20 लोग ही हो सकेंगे शामिल, रेस्टॉरेंट में बैठकर खाने में लगी पाबंदी, निर्देश जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : March 24, 2021/2:40 pm IST

भोपाल: देश के कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हालात को देखते हुए महाराष्ट्र, पंजाब सहित कई राज्यों के शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। वहीं, मध्यप्रदेश सरकार ने राजधानी भोपाल सहित 7 शहरों में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया है। इसके साथ ही प्रशासन ने शादी और शोक के कार्यक्रमों में लोगों की मौजूदगी को लेकर आदेश जारी किया है।

Read More: तेज रफ्तार कार ने स्कूली बच्चों को कुचला, पांच की मौत, मची अफरातफरी

जारी आदेश के अनुसार स्विमिंग पुल, क्लब और सिनेमाघर बंद रहेंगे। हालांकि इस संबंध में कहा गया कि जहां 20 से ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि होगी, वहीं पर ही प्रतिबंध लगाया जाएगा। रेस्टॉरेंट पर खाने में पाबंदी रहेगी, अब सिर्फ पार्सल सुविधा उपलब्ध रहेगी। वहीं, शादी में 50 और शव यात्रा में 20 लोग ही हो शामिल सकेंगे।

Read More: किसानों को खाद पर 5000 रुपए की सब्सिडी देने जा रही सरकार, PM kisan निधि को मिलाकर हर साल 11 हजार आएंगे खाते में

दूसरी ओर भोपाल, इंदौर और जबलपुर में वीकेंड लॉकडाउन के बाद प्रशासन ने आज बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगौन और रतलाम में भी वीकेंड लॉकडाउन का आदेश जारी किया है।

Read More: सीएम को इंद्रीय रस प्राप्त हो रहा होगा, जब उनके गुंडे महिला विधायकों की साड़ी उतारकर, ब्लाउज में हाथ डाल रहे थे: तेजस्वी यादव

बता दें कि प्रदेश में कल 1502 नए मरीज मिले थे, सख्ती के बाद भी प्रदेश में तेजी से कोरोना वायरस फैलता जा रहा है। कल राजधानी भोपाल में 362 नए मामले आए हैं, इंदौर में भी 387 नए केस दर्ज हुए है, प्रदेश में 24 घंटों में कोरोना से 4 लोगों की जान गई है। इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और बुराहनपुर में 1-1 मौत हुई है। एक्टिव केसों की संख्या 9292 हो गई है।

Read More: भाजपा नेताओं ने घायल जवानों से की मुलकात, प्रदेश अध्यक्ष ने की नक्सलियों की निंदा, तो बृजमोहन ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार