फर्जी संविलियन के जांच आदेश जारी, दोषी शिक्षकों से लाखों रूपए वसूलने की तैयारी | Order for investigation of fake regularization of teachers

फर्जी संविलियन के जांच आदेश जारी, दोषी शिक्षकों से लाखों रूपए वसूलने की तैयारी

फर्जी संविलियन के जांच आदेश जारी, दोषी शिक्षकों से लाखों रूपए वसूलने की तैयारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : February 17, 2019/7:38 am IST

डोंगरगढ़। छुरिया ब्लॉक में फर्जी तरीके से शिक्षकों के संविलियन का मामला सामने आने के बाद अब जिले के सभी ब्लॉकों में शिक्षकों के संविलियन की जांच के आदेश जारी किए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के मुताबिक इस जांच में वो शिक्षक आएंगे जिनकी सेवा पुस्तिका में नियुक्ति आदेश 1 जुलाई 2010 है।

पढ़ें-कांग्रेस सरकार कराएगी झुग्गियों की रजिस्ट्री,मकान बनाने देगी ढाई लाख रूपए.. पढ़िए पूरी खबर

गौरतलब है की तत्कालीन सरकार ने शिक्षा कर्मियों की मांग पर आठ साल या उससे अधिक सेवा पूरी करने वाले शिक्षकों को संविलियन करने का आदेश दिया था। लेकिन छुरिया ब्लॉक में शिक्षकों की सेवा पुस्तिका में छेड़छाड़ कर फर्जी तरीके से कुछ शिक्षकों का संविलियन कर दिया था। तत्कालीन बीईओ, एबीईओ पर फर्जीवाड़े का आरोप लगा था।

पढ़ें-रायपुर गोइंग पिंक मैराथन, डिंपल सिंह बनी 21 किमी कैटेगरी की विजेता,…

शिकायत होने पर विभागीय जांच में 17 शिक्षाकर्मियों को दोषी पाया गया था और उनमें से प्रत्येक से 1 लाख 3 हजार की राशि वसूली की जा रही है वहीं बीईओ,एबीईओ तथा क्लर्क पर करवाई के लिए संचनालय को लिखा गया है।