रायपुर गोइंग पिंक मैराथन, डिंपल सिंह बनी 21 किमी कैटेगरी की विजेता, शीतल बरई 10 किमी की विनर | Organizing Raipur Pink Marathon A large number of participants were participating in Atal Nagar 2 lakh reward for marathon winner

रायपुर गोइंग पिंक मैराथन, डिंपल सिंह बनी 21 किमी कैटेगरी की विजेता, शीतल बरई 10 किमी की विनर

रायपुर गोइंग पिंक मैराथन, डिंपल सिंह बनी 21 किमी कैटेगरी की विजेता, शीतल बरई 10 किमी की विनर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : February 17, 2019/3:01 am IST

रायपुर। अटल नगर में रविवार को रायपुर गोइंग पिंक मैराथन का आयोजन किया गया। महिलाओं के लिए समर्पित इस मैराथन में फिटनेस आइकन और रायपुर गोइंग पिंक के ब्रांड एंबेसडर मिलिंद सोमन की अगुवाई में रायपुर के अटल नगर में दौड़ की शुरूआत हुई। 4 कैटेगिरी में दौड़ का आयोजन किया गया ।

ये भी पढ़ें- स्कूलों में खेलों को बढ़ावा देने और शारीरिक विकास के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने किया टेनविक

सेंट्रल पार्क में मैराथन शुरू होने से पहले पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इवेंट में शामिल सभी प्रतिभागियों ने कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके लिए 4 कैटेगरी रखी गई थी। सुबह साढ़े 5 बजे 21 किलोमीटर की मैराथन शुरू हुई। इसके बाद सुबह 6 बजे 10 किलोमीटर, सुबह साढ़े 6 बजे 5 किमी की मैराथन, सुबह 7 बजे 3 किलोमीटर की दौड़ के लिए हरी झंडी दिखाई गई।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/pv1W1n2Dsaw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

इसके बाद सुबह साढ़े 7 बजे स्पेशल कैटेगरी में ‘कोपलवाणी’ स्पेशल बच्चों की दौड़ हुई।

ये भी पढ़ें- एमएफएन दर्जा वापस लेने के बाद पाकिस्तान से आयातित वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी 200 फीसदी बढ़ाई

रायपुर गोइंग पिंक मैराथन के विजेता

3 किमी में प्रथम प्रियंका साहू,दूसरे स्थान पर लोकेश्वरी यादव,तीसरे स्थान पर दामिनी अलबेला
5 किमी प्रथम रुक्मणी साहू ,दूसरे स्थान पर सुनीता कुमारी, तीसरे स्थान सोनी सूरी
10 किमी प्रथम शीतल बरई ,दूसरे स्थान पर तेजेश्वरी कैलाश साहू, तीसरे स्थान पर सोनिका राजवाड़े
21 किमी प्रथम डिंपल सिंह, दूसरे स्थान पर बालमती यादव, तीसरे स्थान पर नैना पटेल

यह भी पढ़ें : आतंकी हमले में शहीदों हुए परिवारों की मदद के लिए आगे आया रिलायंस फाउंडेशन

मैराथन के विजेता को 2 लाख रुपए का इनाम दिया गया है। प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग ने भी कार्य़क्रम में भागीदारी की।वहीं प्रतिभागियों ने पूरे आयोजन को शानदार बताया और आयोजकों को धन्यवाद दिया ।